scriptअब अपेक्स बैंक के ग्राहकों को मिलेगी मोबाइल बैंकिंग सुविधा | Now Apex Bank customers will get mobile banking facility | Patrika News
भोपाल

अब अपेक्स बैंक के ग्राहकों को मिलेगी मोबाइल बैंकिंग सुविधा

मुख्यमंत्री ने किया कैलेंडर का विमोचन

भोपालJan 30, 2020 / 11:47 am

Ashok gautam

अब अपेक्स बैंक के ग्राहकों को मिलेगी मोबाइल बैंकिंग सुविधा

अब अपेक्स बैंक के ग्राहकों को मिलेगी मोबाइल बैंकिंग सुविधा

भोपाल। राष्ट्रीकृत बैंकों की तर्ज पर राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) ने भी अपने उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल बैंकिंग सेवा शुरू कर दी है। शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर बैंक के कैलेंडर 2020 का भी लोकार्पण किया गया। इस सेवा से बैंक के एक लाख ग्राहकों को लेन-देन करना आसान होगा। मोबाइल बैंकिंग से उपभोक्ताओं को बैंकों से जुड़ी तमाम तरह की सेवाओं को लाभ घर बैठे मिल सकेगा।

बैंक ने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सुविधा देने के लिए एमपी अपेक्स एम बैंकिंग एप तैयार किया है, जो उन्हें गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा। सुरक्षा की दृष्टि से बैंक ने एप में द्वि-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली का इस्तेमाल किया है। ग्राहक ओटीपी एवं टी-पिन के बगैर बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सहकारी बैंकों को व्यावसायिक बैंकों की तरह सक्षम बनाने की आवश्यकता है। सहकारी बैंक आम ग्राहकों के अलावा बड़ी संख्या में किसानों से जुड़े हैं।

इसलिए उन्हें बैंकिंग की हर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अपेक्स बैंक द्वारा पहली बार शुरू की गई मोबाइल बैंकिंग सेवा से एक लाख ग्राहक लाभान्वित होंगे। इसके लिए एप तैयार किया गया है। इस सुविधा के लागू होने से बैंक के ग्राहकों को अपेक्स बैंक की सभी शाखाओं में मोबाइल के माध्यम से सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी।

Hindi News / Bhopal / अब अपेक्स बैंक के ग्राहकों को मिलेगी मोबाइल बैंकिंग सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो