लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 5 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने 7 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम भी दिया है।
यह भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदे भारत की सौगात! तीन बड़े शहरों के बीच चलेगी नई स्लीपर ट्रेन यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों-अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, घोषित हुए 12 नए अवकाश, शुरु हो गया अमल
लोक शिक्षण संचालनालय ने जिन DEO से जवाब तलब किया है उनमें बड़वानी, छतरपुर, धार, शहडोल और खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। इन पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के सत्यापन के काम में लापरवाही करने के आरोप हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के 17.12.2024 के पत्र क्रमांक 163 में नवीन पोर्टल में सरकारी स्कूलों का सत्यापन 24.12.2024 तक पूर्ण करने को कहा गया था। प्राईवेट स्कूलों का सत्यापन 28.12.2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। प्रदेश के इन पांच जिलों- बड़वानी, छतरपुर, धार, शहडोल और खरगोन में इन निर्देशों पर अमल नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: एमपी में पेट्रोल पंपों पर नकद भुगतान बंद, लागू हुई कैशलैस व्यवस्था, ऑनलाइन ही मिलेगा पेट्रोल डीजल यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला! बनेंगी 4 नई तहसीलें, सीएम मोहन यादव ने दिया सुझाव
लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए पांचों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को दोषी माना। मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए पांचों डीइओ को शासकीय निर्देशों की अवहेलना करने एवं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण नोटिस जारी किया गया।
डीइओ को जारी शो काज नोटिस में कहा गया है कि म.प्र सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से पहले अल्टीमेटम दिया गया है। उपरोक्तानुसार कार्य 02 दिन में पूर्ण करवाकर, अपना पक्ष 07 दिनों में प्रस्तुत करने को कहा गया है। तय अवधि में सत्यापन कार्य पूर्ण नहीं होने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।