भोपाल

MP में रुद्राक्ष महोत्सव : पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में अब तक तीन मौतें, 1500 बीमार और 150 लापता

रुद्राक्ष महोत्सव में बदइंतजामी, मुसीबत में श्रद्धालु, 3 साल के मासूम और 2 महिला की मौत
मौतों के सवाल पर पंडित प्रदीप मिश्रा का बेशर्म जवाब, मौत तो कहीं भी आ सकती है
इंतजामों पर बोले, सबको वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकता, एक लोटा जल चढ़ाओ सारे दुख दूर हो जाएंगे

 

भोपालFeb 18, 2023 / 05:41 pm

deepak deewan

सीहोर. पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव में अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं। जबकि 1500 से ज्यादा लोग बीमार हैं और 150 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। मरने वालों में दो महिलाएं और एक 3 साल का मासूम है। रुद्राक्ष महोत्सव में बदइंतजामी पर पंडित प्रदीप मिश्रा का जवाब भी बड़ा बेशर्मी भरा आया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मौत तो कहीं भी आ सकती है। लोग बनारस के मंदिर में मरने के लिए ही जाते हैं। जब इंतजामों पर सवाल उठे तो उन्होंने कहा कि सभी को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकता हूं। बदइंतजामी और आमजन की मुसीबत पर अब मानव अधिकार आयोग सख्त हुआ है। आयोग ने इस मामले में कलेक्टर और एसपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
https://youtu.be/vqLOWpxw6KI

सीहोर के कुबेर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव के तीसरे दिन भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। इंदौर और भोपाल राजमार्ग जाम पड़ा हुआ है। लोगों को छोटे और दूसरे रास्तों से सफर तय करना पड़ रहा है। ज्यादातर श्रद्धालु बदइंतजामी के बाद यहां से जा चुके हैं, फिर भी करीब दो लाख श्रद्धालु अभी यहीं हैं। प्रशासन की समझाइश के बाद यहां रुद्राक्ष वितरण बंद कर दिया गया था। दो दिन में यहां मरने वालों की संख्या तीन हो गई। शुक्रवार को एक महिला और तीन साल के बच्चे की मौत हो गई।
पंडितजी बोले, वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकते

महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से आए 1500 से ज्यादा लोग बीमार हैं। 150 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में परिजन भटक रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर भोजन, पानी और रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस बीच कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं से कहा कि आप लोग यहां आए हैं, भगवान शंकर आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। घबराने की जरूरत नहीं है। पानी आ रहा है, लाइट जाने पर थोड़ी दिक्कत हो जाती है। दुनिया के लोग तो कुछ भी कहेंगे। हम सभी को वीआइपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकते।

क्या प्रशासन जिम्मेदार नहीं?
सवाल प्रशासन पर भी उठ रहे हैं। आखिर इतने बड़े आयोजन में भीड़ और इंतजाम को लेकर उनकी क्या तैयारी थी। उन्होंने आयोजकों को इतने बड़े कार्यक्रम की अनुमति देने से पहले इंतजाम देखे थे। जबकि पिछले साल भी ऐसे हालात बने थे, जिसके कारण कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया था। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिम्मेदारी लेने के बजाय ज्ञान जरूर दिया है। उन्होंने कहा, इस तरह के कार्यक्रम को वैज्ञानिक तरीके से प्लान किया जाना चाहिए। एक महीने पहले 10 मोबाइल नंबर जारी करके पूरे देश से आने वाले श्रद्धालुओं का प्राथमिक पंजीयन कराना चाहिए, ताकि समिति और प्रशासन दोनों के सामने आने वाले श्रद्धालुओं की एक अनुमानित संख्या हो। तब इसके आधार पर पार्किंग, भोजन, मेडिकल, सड़क अदि व्यवस्थाएं जुटाने में मदद मिलेगी। जहां तक इस बार की अव्यवस्था का सवाल है तो श्रद्धालुओं की वास्तविक संख्या को अनुमान किसी के पास नहीं था। हालांकि वह प्रशासन और खुद की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ गए।
pradeep_mishra.jpg
मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब

इधर मानव अधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है। कुबरेश्वर धाम में हुई अव्यवस्थाओं के कारण नागरिकों को हुई दिक्कतों पर मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने सीहोर के कलेक्टर और एसपी से जवाब मांगा है। आयोग ने एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है जिससे जिला प्रशासन की भूमिका स्पष्ट हो सकेगी।

Hindi News / Bhopal / MP में रुद्राक्ष महोत्सव : पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में अब तक तीन मौतें, 1500 बीमार और 150 लापता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.