scriptनानके पेट्रोल पंप के सामने अब नहीं लगेगी किसी की भी प्रतिमा | No statue will be installed in front of Nanke petrol pump | Patrika News
भोपाल

नानके पेट्रोल पंप के सामने अब नहीं लगेगी किसी की भी प्रतिमा

महापौर परिषद की बैठक: चंद्रशेखर आजाद की जगह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव खारिज

भोपालNov 14, 2019 / 01:05 am

Sumeet Pandey

नानके पेट्रोल पंप के सामने अब नहीं लगेगी किसी की भी प्रतिमा

नानके पेट्रोल पंप के सामने अब नहीं लगेगी किसी की भी प्रतिमा

भोपाल. शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा जिस जगह से हटाई गई, वहां किसी अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी। बुधवार को महापौर परिषद ने बैठक में निगम अफसरों को ये स्पष्ट कर दिया। बैठक के एजेंडे में निगम के अफसरों ने प्रस्ताव शामिल किया कि लिंक रोड नंबर एक पर नानके पेट्रोल पंप के सामने प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है, उसे वहीं बने रहने दें। एमआईसी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कहा कि पहले इसके लिए प्रस्ताव पास हो चुका है और बोर्ड ऑफिस से 1250 अस्पताल के बीच की रोड का नाम पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुनसिंह के नाम पर किया है।
वहीं प्रतिमा भी स्थापित कर दें। यहां तो अब किसी की भी प्रतिमा नहीं लगेगी। यहां प्रतिमा लगाने वाले अफसर का नाम भी जाहिर कर कार्रवाई करने का कहा गया। गौरतलब है कि पत्रिका ने शहीद की प्रतिमा वाले स्थान पर अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने वाला मामला प्रकाशित किया था। इसके बाद विवाद बढ़ा और एमआईसी ने इसे खारिज कर दिया। गौरतलब है कि यहां प्रतिमा लगाने पर सड़क सुरक्षा समिति और जिला प्रशासन की भी आपत्ति है।
श्वेता जैन के पति के एनजीओ को 7 करोड़ का काम देने का विरोध
हनीट्रेप में उलझी श्वेता जैन के पति स्वप्निल जैन के एनजीओ को नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जागरूकता बढ़ाने व संबंधित कामों को करने सात करोड़ रुपए का काम दे दिया। एमआईसी में इस प्रस्ताव का विरोध हुआ। सदस्य बोले, पहले काम शुरू कर दिया और वर्कऑर्डर अब जारी करा रहे हैं। अफसरों ने जब कहा कि जो गरीब लोग जुड़े हैं, उनकी दिक्कत बढ़ जाएगी तब दस फीसदी राशि मंजूर की। बाकी के लिए समिति बनाई, काम की स्थिति देखने के बाद मंजूरी मिलेगी।
ये प्रस्ताव भी आए
सशस्त्र सीमा बल अकादमी चंदूखेड़ी में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए 11.54 करोड़ रुपए की प्रशासकीय मंजूरी
सीआरपीएफ कैंप बंगरसिया में पेयजल उपलब्ध कराने मेसर्स मनोजवाय बिल्डकॉन को 2.36 करोड़ रुपए में काम को मंजूरी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में उत्कृष्ठ काम पर सफाई कर्मचारियों को 6000 रुपए प्रोत्साहन राशि देना
निर्माण से निकले वेस्ट के निष्पादन काम 104 रुपए प्रति मीट्रिक टन पर न्यू डिस्टिक्ट सर्विसेस को दिया
आदमपुर छावनी के पुराने कचरे के निष्पादन का काम सुसज्जा इंटरप्राइजेस प्रायवेट लिमिटेड को 14.़96 करोड़ रुपए में देने का प्रस्ताव
पांच स्थानों पर जीवन रक्षक दल गठन व बचाव सामग्री के लिए 2.़97 करोड़ रुपए की मंजूरी
बीसीएलएल की 100 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए टेंडर का प्रस्ताव

Hindi News / Bhopal / नानके पेट्रोल पंप के सामने अब नहीं लगेगी किसी की भी प्रतिमा

ट्रेंडिंग वीडियो