MUST READ: Corona update: भोपाल में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने दिए आदेश
10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि शादी में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं दें। यदि कोई इस निर्देश को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। कोरोना संकट काल में लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अब कड़ाई करना भी जरुरी है।
MUST READ: दादी ने दी है सीख, तनाव नहीं लोगे तो कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
अप्रैल तक शादियों पर पूरी तरह से रोक
बता दें कि भोपाल और इंदौर में जिला प्रशासन ने 30 अप्रैल तक शादियों पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। मुख्य मंत्री ने रविवार देर शाम अफसरों और मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में ऑक्सीजन के अपव्यय को रोकना भी जरुरी है। बता दें कि शहर में अब तक कोरोना के 712 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 67964 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 12060 एक्टिव केसेज हैं।