scriptडायरेक्टर को सौंपी रिपोर्ट, आज हो सकती है कार्रवाई | nliu proctorial board submited report to registrar | Patrika News
भोपाल

डायरेक्टर को सौंपी रिपोर्ट, आज हो सकती है कार्रवाई

एनएलआईयू में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का मामला

भोपालOct 30, 2018 / 01:13 am

Sumeet Pandey

national law institute university

nliu

भोपाल. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) में रविवार को तड़के फोर्थ इयर और थर्ड इयर के छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने रिपोर्ट डायरेक्टर प्रो. वी विजय कुमार को सौंप दी है। डायरेक्टर देर शाम ही संस्थान में पहुंचे हैं। संभावना है कि डायरेक्टर आज रिपोर्ट के आधार पर आरोपी छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई करें। सूत्रों के अनुसार पूरे मामले में आधा दर्जन से अधिक छात्रों के नाम सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि टशन के साथ नाम पूछने पर फोर्थ इयर और थर्ड इयर के छात्रों के बीच रविवार को जमकर जूतम पैजार हुई थी। इसमें एक छात्र को गंभीर चोटें आई थी। मामला बढ़ता देख प्रबंधन ने पुलिस फोर्स को बुला लिया था। इसके बाद पूरे मामले को लेकर रविवार की शाम और सोमवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड लगातार दो बैठकें पर दोनो ही पक्षों को सुना। छात्रों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। दोनो पक्षों को सुनने के बाद बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर कार्यालय में दे दी।
पहले भी विवादों में रहा है कई छात्रों का नाम-

संस्थान के सूत्रों के अनुसार मारपीट में शामिल कुछ सीनियर छात्रों के नाम इसके पहले भी कई घटनाओं में सामने आए हैं। इसको लेकर उन्हें पूर्व में भी चेतावनी जारी की जा चुकी है, लेकिन इस बार इन छात्रों ने सारी सीमाएं तोड़ दी। माना जा रहा है कि प्रबंधन इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर सकता है।
हमने दोनो पक्षों को सुनने के बाद रिपोर्ट डायरेक्टर कार्यालय को दे दी है। आगे क्या कार्रवाई करनी है वे स्वयं तय करेंगे।
उदय प्रताप सिंह, प्रॉक्टर

ये था मामला
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) के ओल्ड ब्यॉज हॉस्टल के फोर्थ और थर्ड इयर के छात्र रविवार सुबह ५ बजे शराब के नशे में आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर लात-जूते और डंडे चले। इसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से देर शाम उसे छुट्टी दे दी गई। संस्थान में सीनियर जूनियर के बीच लंबे समय से अदावत चल रही है।

Hindi News / Bhopal / डायरेक्टर को सौंपी रिपोर्ट, आज हो सकती है कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो