भोपाल

फिर होगी बारिश, यहां 3 डिग्री से नीचे पहुंचा रात का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन से चार दिनों तक ठंडक बनी रहने के आसार हैं। लेकिन, पांच दिन बाद बारिश की संभावना बन रही है।

भोपालJan 18, 2022 / 04:31 pm

Faiz

फिर होगी बारिश, यहां 3 डिग्री से नीचे पहुंचा रात का तापमान

भोपाल. मध्य प्रदेश में पांच दिन बाद एक बार फिर घने कोहरे से कुछ हद तक राहत मिली है। मंगलवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालियर समेत सूबे के ज्यादातर इलाकों में सूरज की चमक जमीन पर नजर आई है। कोहरा छटने से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप निकलने से राहत रहेगी। लेकिन रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। आगामी तीन से चार दिनों तक ठंडक बनी रहने के आसार हैं। हालांकि, आगामी पांच दिन बाद बारिश की संभावना बन रही है। दरअसल, राजस्थान में एक चक्रवात घेरा बन रहा है। इसके प्रभाव से 22 जनवरी के बाद प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।


मौसम विज्ञानी पी.के साहा के अनुसार, चक्रवात का प्रभाव मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग जैसे ग्वालियर, चंबलके साथ साथ उज्जैन, इंदौर और भोपाल संभागों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। लेकिन, अगले पांच दिन तक बारिश की संभावना नहीं है। दिन में बादल छाने से रात का तापमान बढ़ेगा, जिससे ठंड के प्रकोप कम होगा।

 

यह भी पढ़ें- थल सेना के बाद अब जल और गगन में भी देश की रक्षा करेंगे मध्य प्रदेश के दो जवान


राजस्थान का असर यहां पड़ेगा

पाकिस्तान के पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द होवाओं के चलते कोहरा और ठंड के रूप में असर दिखा रही हैं। राजस्थान में बनने वाले चक्रवात का असर पूर्वी मध्य प्रदेश पर ज्यादा रहेगा। इसका असर महाकोशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाकों में रहेगा। 22 जनवरी के बाद इन इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज हो सकती है।

 

बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक – देखें Video

Hindi News / Bhopal / फिर होगी बारिश, यहां 3 डिग्री से नीचे पहुंचा रात का तापमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.