दरअसल मप्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और बाहर से आने वाले लोगों के लिए रात में खाने की व्यवस्था को लेकर अच्छे रेस्टोरेंट उपलब्ध नहीं रहते। ऐसे में कई बार काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले में छह माह पूर्व ही रात को रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी हो गई थी। लेकिन रात में पुलिस सुरक्षा को लेकर मामला अटक गया था। इंदौर में नाइट रेस्टोरेंट खुलते हैं इसलिए भोपाल में भी सुगबुगाहट तेज हुई और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के स्टेट पदाधिकारियों ने भोपाल के संबंध में भी उच्च अफसरों से चर्चा की।
यहां पर नर्मदापुरम रोड एमपी नगर दस नंबर न्यू मार्केट सहित शहर के अन्य रेस्टोरेंट रात को खोले जाने की मांग काफी समय से उठ रही है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन वेस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि ये उनकी पुरानी मांग है। इंदौर में इसे मान्य कर लिया गया है।
अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली बताते हैं कि यह बहुत अच्छी पहल है। शहर के बड़े बाजार भले ही रात में बंद रहेंए लेकिन कॉलोनियों या रहवासी क्षेत्र में संचालित दुकानेंए रेस्टॉरेंट खुलती हैं तो इससे लोगों को फायदा मिलेगा। राजधानी होने के नाते बाहर से भी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। रात में कई बार नाश्ताए खाने के लिए लोग परेशान हो जाते हैं।
मनोहर डेयरी के संचालक कुश हरवानी के अनुसार निश्चित रूप से यह सही निर्णय है। दिन के अलावा रात में भी रेस्टॉरेंट खुलने से लोगों की खाने.नाश्ते की समस्या दूर होगी। राजधानी में दूर.दूर से लोग आते हैंए लेकिन रात में रेस्टॉरेंट बंद होने के कारण उन्हें खाना नहीं मिल पाता।