scriptभोपाल में खुलेंगे नाइट रेस्टोरेंट, जल्द जारी होंगे आदेश | Night restaurant will open soon in Bhopal | Patrika News
भोपाल

भोपाल में खुलेंगे नाइट रेस्टोरेंट, जल्द जारी होंगे आदेश

● छह माह पूर्व इस पर बन चुकी है सहमति सुरक्षा को लेकर अटक रहा था मामला ● इंदौर में पहल के बाद अब भोपाल में भी व्यापारियों को सुविधा, नर्मदापुरम रोड एमपी नगर न्यू मार्केट और 10 नंबर में रातें होंगी गुलजार,

भोपालSep 15, 2022 / 01:43 pm

deepak deewan

night_restaurant.png

इंदौर की तर्ज पर होगी शुरुआत

भोपाल. इंदौर में नाइट रेस्टोरेंट खोले जाने के बाद अब भोपाल में भी इसकी पहल की जा रही है। सुरक्षा को लेकर अटक रही सहमति का भी मामला लगभग सुलझ गया है। जल्द ही इसके आदेश जारी हो जाएंगे।

दरअसल मप्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और बाहर से आने वाले लोगों के लिए रात में खाने की व्यवस्था को लेकर अच्छे रेस्टोरेंट उपलब्ध नहीं रहते। ऐसे में कई बार काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले में छह माह पूर्व ही रात को रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी हो गई थी। लेकिन रात में पुलिस सुरक्षा को लेकर मामला अटक गया था। इंदौर में नाइट रेस्टोरेंट खुलते हैं इसलिए भोपाल में भी सुगबुगाहट तेज हुई और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के स्टेट पदाधिकारियों ने भोपाल के संबंध में भी उच्च अफसरों से चर्चा की।

यहां पर नर्मदापुरम रोड एमपी नगर दस नंबर न्यू मार्केट सहित शहर के अन्य रेस्टोरेंट रात को खोले जाने की मांग काफी समय से उठ रही है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन वेस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि ये उनकी पुरानी मांग है। इंदौर में इसे मान्य कर लिया गया है।

अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली बताते हैं कि यह बहुत अच्छी पहल है। शहर के बड़े बाजार भले ही रात में बंद रहेंए लेकिन कॉलोनियों या रहवासी क्षेत्र में संचालित दुकानेंए रेस्टॉरेंट खुलती हैं तो इससे लोगों को फायदा मिलेगा। राजधानी होने के नाते बाहर से भी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। रात में कई बार नाश्ताए खाने के लिए लोग परेशान हो जाते हैं।

मनोहर डेयरी के संचालक कुश हरवानी के अनुसार निश्चित रूप से यह सही निर्णय है। दिन के अलावा रात में भी रेस्टॉरेंट खुलने से लोगों की खाने.नाश्ते की समस्या दूर होगी। राजधानी में दूर.दूर से लोग आते हैंए लेकिन रात में रेस्टॉरेंट बंद होने के कारण उन्हें खाना नहीं मिल पाता।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में खुलेंगे नाइट रेस्टोरेंट, जल्द जारी होंगे आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो