scriptआतंकियों की बड़े हिंदू नेताओं और धर्मस्थलों पर हमले की तैयारी | NIA interrogation of Harkat ut Tahrir HUT terrorist | Patrika News
भोपाल

आतंकियों की बड़े हिंदू नेताओं और धर्मस्थलों पर हमले की तैयारी

बड़े हिंदूवादी नेता आतंकियोें के निशाने पर हैं। छह संदिग्ध आतंकियों से एनआइए की पूछताछ में ये बात सामने आई है। पिछले दिनों हरकत उत तहरीर के दस आतंकी भोपाल से तो एक को छिंदवाड़ा से पकड़ा था। ये सभी बड़ी वारदात की फिराक में थे।

भोपालJun 11, 2023 / 08:57 am

deepak deewan

terror_bhopal.png

बड़े हिंदूवादी नेता आतंकियोें के निशाने पर

भोपाल. देश के बड़े हिंदूवादी नेता आतंकियोें के निशाने पर हैं। छह संदिग्ध आतंकियों से एनआइए की पूछताछ में ये बात सामने आई है। पिछले दिनों हरकत उत तहरीर के दस आतंकी भोपाल से तो एक को छिंदवाड़ा से पकड़ा था। ये सभी बड़ी वारदात की फिराक में थे। पूछताछ में पता चला है कि देशभर में एक साथ हिंदूवादी नेताओं और धर्मस्थलों पर हमले करने की योजना थी।

जेहादी सोच के विस्तार के साथ युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की साजिश रचने वाले हकत उत तहरीर (एचयूटी) के संदिग्ध आतंकियों पर एनआइए ने शिकंजा कसा है। शनिवार को एनआइए टीम ने भोपाल और छिंदवाड़ा से पकड़े 11 आतंकियों में से 6 को जेल से लाकर पूछताछ की। इसमें खुलासा हुआ कि वे प्रदेश में बड़ी वारदात की फिराक में थे।

बता दें, 9 मई को एटीएस और एनआइए ने भोपाल से 10 संदिग्ध और एक को छिंदवाड़ा से दबोचा। हैदराबाद से 5 संदिग्धों को पकड़कर भोपाल लाया था। पकड़े गए संदिग्धों में जिम ट्रेनर से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कोचिंग टीचर भी हैं। ये सभी चैटिंग ऐप से एक-दूसरे के संपर्क में थे। जांच में खुलासा हुआ था कि हैदराबाद के साथ रायसेन जिले के जंगलों में फायरिंग समेत अन्य प्रशिक्षण भी दिया गया।

पकड़ाए थे ये संदिग्ध आतंकी
एटीएस ने भोपाल से यासिर, सैयद सामी रिजवी, शाहरुख, मिस्बाह उल हक, शाहिद, दानिश अली, मेहराज, खालिद हुसैन, वसीम, मोहम्मद आलम को पकड़ा। छिंदवाड़ा से करीम और हैदराबाद से सलीम, अब्दुल रहमान, अब्बास अली, शेख जुनैद, हमीद को पकड़ा। इनमें पांच धर्म परिवर्तन कर जेहादी मानसिकता को फैलाने में जुटे थे।

तीसरी बार बढ़ाई रिमांड, अब 8 जुलाई तक रिमांड पर
एटीएस और एनआइए की संयुक्त कार्रवाई में 26 मई को जबलपुर से पकड़े गए तीन संदिग्धों सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को भोपाल की विशेष एनआइए कोर्ट में पेश किया गया। यहां से तीनों को आठ जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया है। बता दें आरोपियों की रिमांड अवधि तीसरी बार बढ़ाई गई है।

https://youtu.be/8f4PrqXiL5U

Hindi News / Bhopal / आतंकियों की बड़े हिंदू नेताओं और धर्मस्थलों पर हमले की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो