मुख्यमंत्री ने कहा कि वैमनस्य फैलाने, समाज को तोड़ने का काम करने वाले और धर्मांतरण करने वाले एनजीओ के लिए मध्यप्रदेश में जगह नहीं है। उन्हें हम यहां रहने नहीं देंगे। समाज को तोड़ने में कई एनजीओ का भी हाथ है। ऐसे संगठनों का रिकॉर्ड तैयार किया जाए। इनसे जुड़े लोगों की सूची बनाएं।
पढ़ें ये खास खबर- रेलवे ट्रेक पर मिली फिल्म फाइनेंसर के भाई की लाश, प्रियंका चोपड़ा से है ऐसा कनेक्शन
नशे को सौदागर होंगे तबाह
वहीं, सीएम ने नशे के कारोबार और अवैध परिवहन को लेकर मैदानी अधिकारियों को और ज्यादा कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये हैं। सूत्रों की मानें, तो सीएम ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को तबाह करने तक का फ्री हैंड दे दिया है। धार, मुरैना और विदिशा जिलों के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर सीएम ने नाराजगी भी जाहिर की। जिलों में सुशासन के लिए कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए गए तथा सरकार की योजनाओं को जनता तक बेहतर से बेहतर पहुंचने को कहा।
छोटी पड़ने लगीं मध्य प्रदेश के जेलें – देखें Video