मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ था। इस वायरल पत्र में झाबुआ विधायक डॉ.विक्रांत भूरिया को यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का फरमान था जिसमे राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर थे। इस पत्र के वायरल होने के बाद विक्रांत भूरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई देने लगे थे। बता दें कि, विक्रांत भूरिया का नाम काफी समय से यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चल रहा है।
यह भी पढ़े – पीएम नरेंद्र मोदी को क्यों नहीं हुआ कोरोना, सीएम मोहन यादव ने बताया बड़ा राज
एमपीसीसी ने पत्र को बताया फेक
इस मामले पर बात करते हुए संगठन के प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा ने बताया कि ऐसी किसी भी नियुक्ति के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीँ, प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने इस खबर का फैक्ट चेक करते हुए कहा कि इंटरनेट पर जो पत्र वायरल हुआ वह फेक है और इस प्रकार की कोई भी नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है। यह भी पढ़े – President Draupadi Murmu in MP: राष्ट्रपति भवन की तर्ज पर रेसीडेंसी कोठी की ‘किलाबंदी’, बने नो फ्लाइंग जोन