भोपाल

नवनियुक्त शिक्षकों ने पूछा सीएम से सवाल, क्या इस बार 100 प्रतिशत वेतन मिलेगा?

12 अप्रैल को भोपाल में शिक्षक प्रशिक्षण को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान…। उम्मीद लेकर आ रहे हैं शिक्षक…।

भोपालApr 07, 2023 / 06:33 pm

Manish Gite

,,

भोपाल। क्या नवनियुक्त शिक्षकों का प्रोबेशन पीरियड कम होगा? क्या 100 प्रतिशत वेतन मिलेगा? बच्चों का भविष्य बनाने वालों को पुरानी पेंशन मिलेगा? क्या पहले चरण के शिक्षकों की तरह हमें भी किस्से-कहानी सुनाकर लौटा दिया जाएगा? यह सवाल उन सभी नवनियुक्त शिक्षकों के दिल में हैं, जो 12 अप्रैल को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की क्लास अटेंड करने आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 अप्रैल को ‘शिक्षक प्रशिक्षण’ में 22 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करेंगे। पिछले साल 4 सितंबर 2022 में भी पहले चरण के 15 हजार शिक्षकों को भोपाल बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों को सरकारी नौकरी में काम करने के तौर-तरीके और कुछ नवाचार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया था, लेकिन पूरी सैलरी देने और प्रोबेशन पीरियड देने की कोई घोषणा नहीं होने से वे निराश लौट गए थे। मध्यप्रदेश के नवनियुक्त शिक्षक संघ को उम्मीद है कि 12 अप्रैल को भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सभी शिक्षकों को यह सौगात दे देंगे।

 

खाली हाथ लौटे थे शिक्षक

इससे पहले चरण में 4 सितंबर 2022 को भोपाल आए नवनियुक्त शिक्षकों को निराश होकर लौटना पड़ा था। वे इस उम्मीद से आए थे कि लाखों रुपए खर्च कर जब शिक्षकों को भोपाल बुलाया है तो सीएम प्रोबेशन पीरियड खत्म करने की घोषणा कर सकते हैं, साथ ही 100 प्रतिशत सैलरी की भी घोषणा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सभी नवनियुक्त शिक्षक निराश लौट गए थे।

 

क्या अब भी निराश लौटेंगे शिक्षक

हाल ही में दूसरे चरण में 22 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर मिले हैं। ज्यादातर शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया है। ज्वाइन करते ही मुख्यमंत्री ने सभी को 12 अप्रैल को भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर बुलाया है। दूसरे चरण के इन शिक्षक ट्रेनिंग लेने भोपाल आ रहे हैं। इन्हें नियुक्ति की खुशी जरूर है, लेकिन मुख्यमंत्री से उम्मीद भी है कि हमारा प्रोबेशन पीरियड एक साल का कर दिया जाएगा और 100 फीसदी वेतन मिलने लगेगा। इसके अलावा हमारी पेंशन के लिए भी कोई घोषणा मुख्यमंत्री कर सकते हैं।

 

मीम्स भी बनने लगे

इधर, भोपाल आने से पहले शिक्षक मीम्म भी बनाने लगे हैं। शिक्षक सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि लाखों रुपए खर्च करके अनिवार्य रूप से भोपाल बुलाया जा रहा है, क्या पिछली बार की तरह हमें भी किस्से कहानी सुनाकर लौटा दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में अक्टूबर 2021 और अप्रैल 2023 में ज्वाइनिंग करने वाले शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाई है। सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे तीन साल की परीविक्षा अवधि की बाध्यता खत्म कर 100 प्रतिशत वेतन लागू कर दें। प्रोबेशन पीरियड भी घटाकर पूरा वेतन दें। नवनियुक्त शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों को 100 प्रतिशत वेतन देने और परीविक्षा अवधि दो साल किया जाना चाहिए। शिक्षकों को उम्मीद है कि 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी शिक्षकों को यह खुशखबरी दे सकते हैं।

 

70 प्रतिशत वेतन देना गलत

सभी नवनियुक्त शिक्षकों को तीन साल का प्रोबेशन पीरियड पर रखा गया है। इसमें पहले साल 70 फीसदी, दूसरे साल 80 फीसदी और तीसरे साल 90 फीसदी वेतन दिया जा रहा है। चौथे साल से 100 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा। शिक्षकों का कहना है कि यह गलत है, काम तो हम पूरा करते हैं, लेकिन सैलरी कम क्यों दी जा रही है। यह नियम विरुद्ध भी है। हमें पूरा वेतन लेने के लिए चार साल तक इंतजार करना पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ेंः

MP Teacher Recruitment 2023: शिक्षक भर्ती के रिजल्ट घोषित, 11885 शिक्षक बन गए सरकारी टीचर, देखें लिस्ट

Hindi News / Bhopal / नवनियुक्त शिक्षकों ने पूछा सीएम से सवाल, क्या इस बार 100 प्रतिशत वेतन मिलेगा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.