भोपाल

नए साल में हुड़दंग किया तो होगी जेल ! रोडमैप तैयार, 700 पुलिसकर्मी रहेंगे एक्टिव

New Year’s celebration: नववर्ष के जश्न पर हुड़दंग रोकने बॉडी कैम के साथ सड़कों पर उतरेंगे 700 पुलिसकर्मी

भोपालDec 29, 2024 / 11:28 am

Astha Awasthi

New Year’s celebration

New Year’s celebration: भोपाल पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर पुलिस व्यवस्था का रोडमैप तैयार कर लिया है। करीब 700 पुलिसकर्मी नए साल के जश्न के लिए भोपाल की सड़कों पर तैनात रहेंगे। जिन रेस्टोरेंट में नए साल के जश्न को लेकर सेलिब्रेशन होना है उन स्थानों पर पुलिस की टीम लगातार चेकिंग करेगी ताकि किसी भी तरह की घटना न हो।
लगातार पुलिस की गश्त भी करेगी और प्रमुख चौराहों पर चैकिंग प्वाइंट भी लगाए जाएंगे नए साल के जश्न के दिन ड्रिंक एंड ड्राइव, सड़क हादसे और लड़ाई झगड़ों के कई मामले सामने हैं, वहीं असामाजिक तत्वों की वजह से भी अन्य लोगों को परेशान होना पड़ता है।
नए साल के जश्न को लेकर चर्चा की गई है, सभी जोन में होने वाले आयोजनों के आयोजकों को नियमों का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। वहीं व्यवस्था को देखते हुए करीब 700 पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे। हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर, भोपाल

ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए ब्रेथ एनालाइजर

पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग के दौरान वे बॉडी कैम लगाएं ताकि पूरी घटना रिकॉर्ड हो सके तो साथ ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी ताकि ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर कार्रवाई की जा सके। जिसके अंतर्गत आप जुर्माने के साथ जेल में रात भी काटनी पड़ सकती है।

Hindi News / Bhopal / नए साल में हुड़दंग किया तो होगी जेल ! रोडमैप तैयार, 700 पुलिसकर्मी रहेंगे एक्टिव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.