भोपाल

New Year Celebration: भीड़भाड़ से दूर यहां करें नये साल का स्वागत, एक दिन की छुट्टी बन जाएगी यादगार

New Year Celebration in MP: नये साल का जश्न मनाना चाहते हैं, लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रहे कहां, तो MP के ये बेस्ट टूरिस्ट प्लेस हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, एक दिन की छुट्टी में यहां घूमकर आ जाएगा मजा

भोपालDec 30, 2024 / 03:23 pm

Sanjana Kumar

New Year Celebration in MP: नये साल का स्वागत हर कोई अपने-अपने तरीके से करता है। यदि आप भोपाल में रहते हैं तो शहर के नजदीक स्थित कठोतिया, नरसिंहगढ़, उदयगिरि और सरू-मारू आदि जगहों पर जाइए। यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य, मनोहर वातावरण और रमणीय संसाधन उपलब्ध हैं। एक दिन की छुट्टी में इन स्थानों को घूमा जा सकता है। यहां पर पर्यटन के लिहाज से जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पर भीड़भाड़ कम होती है।

कठोतिया जंगल

कठोतिया घने जंगलों के बीच में स्थित है, जो 65 से अधिक शैलाश्रयों से युक्त है, जिनमें से कुछ दस हजार साल पुराने हैं। यहां पर सुंदर विविध वनक्षेत्र, पारंपरिक भोजन, शैल चित्र और नवाबी शिकारगाह आदि खास है।

सरू-मारू मठ

Saru Maru Math
सरू-मारू बेहद प्राचीन मठ परिसर है, जिसमें बौद्ध धर्म से संबंधित चिह्न देखने को मिलते हैं। यह जगह सीहोर जिले की बुधनी तहसील के पंगोरिया गांव में है। यहां सम्राट अशोक का पांचवां शिलालेख है।

उदयगिरि की गुफाएं

Udayagiri Caves
विदिशा के पास उदयगिरि की गुफाएं हैं। यह गुफाएं 5वीं शताब्दी के शुरुआती दौर की हैं, जिन्हें चट्टानों को काटकर बनाया गया है। इन गुफाओं में ङ्क्षहदू धर्म से जुड़े कई धार्मिक चिह्न देखने को मिलते हैं। गुफाओं में मिले शिलालेखों से पता चलता है।

नरसिंहगढ़ किला

Narsinghgarh fort
भोपाल से 80-90 किमी दूर नरसिंहगढ़ का किला अपने अंदर कई राज समाए हुए है। यहीं चिड़ी खो वन्यजीव अभ्यारण्य भी है। वहीं श्याम जी शाखा मंदिर है, सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

ये भी पढ़ें: MP Tourism: टूरिस्ट की पहली पसंद बने MP के टाइगर रिजर्व, अब भोपाल से होगा खास अट्रेक्शन, ये है वजह

ये भी पढ़ें: टूरिस्ट से गुलजार हुआ एमपी का मिनी कश्मीर, सर्द मौसम में फेस्टिव वीक, यहां नए साल का डबल मजा

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / New Year Celebration: भीड़भाड़ से दूर यहां करें नये साल का स्वागत, एक दिन की छुट्टी बन जाएगी यादगार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.