रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगले दो माहों में एमपी को दो वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी। नई वंदेभारत ट्रेनें एमपी से दो राज्यों का सफर तय करेंगी। भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार भोपाल से लखनऊ और पाटलिपुत्र के बीच अलग अलग वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएगी। भोपाल मंडल को जल्द ही दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक मिलने वाले हैं।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रैक नवंबर यानि अगले माह के अंत में भोपाल आ जाएगा। आते ही इसका ट्रायल शुरु कर दिया जाएगा। दोनों वंदेभारत एक्सप्रेस के अलग अलग तरह के रैक आएंगे। भोपाल से लखनऊ वंदे भारत के सिटिंग कोच के रैक होंगे दूसरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन होगी जिसके 20 कोच के रैक होंगे। अभी दोनों वंदेभारत एक्सप्रेस के एक एक रैक आएंगे।
भोपाल से लखनऊ वंदे भारत का रैक नवंबर अंत तक मिल जाएगी। ट्रायल के बाद दिसंबर मध्य तक इस ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा सकता है। स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी से पाटलिपुत्र जाएगी।