scriptदो माह में दो राज्यों के लिए दौड़ेंगी नई वंदेभारत ट्रेनें, एमपी को बड़ी सौगात | New Vande Bharat trains will run from MP to two states in two months | Patrika News
भोपाल

दो माह में दो राज्यों के लिए दौड़ेंगी नई वंदेभारत ट्रेनें, एमपी को बड़ी सौगात

New Vande Bharat trains एमपी से दो माह में दो राज्यों के लिए दौड़ेंगी नई वंदेभारत ट्रेनें

भोपालOct 27, 2024 / 08:37 pm

deepak deewan

Vande Bharat

Vande Bharat

मध्यप्रदेश को रेलवे ने बड़ी सौगात देते हुए नई वंदेभारत ट्रेनें दी हैं। ये वंदेभारत एक्सप्रेस प्रदेश की राजधानी भोपाल से चलेंगी। भोपाल से चलनेवाली नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें दो राज्यों को एमपी को जोड़ेंगी। इनमें एक स्लीपर ट्रेन भी होगी जोकि एमपी से बिहार तक जाएगी। स्लीपर ​वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल से पाटलिपुत्र के बीच चलेगी जोकि इसी साल के अंत तक प्रारंभ हो जाएगी। भोपाल पा​टलिपुत्र वंदेभारत एक्सप्रेस प्रदेश की पहली स्लीपर वंदेभारत ट्रेन होगी। इसके साथ ही ​एक सिटिंग कोच वाली वंदेभारत एक्सप्रेस भी जल्द प्रारंभ होगी जोकि एमपी से यूपी की ओर जाएगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगले दो माहों में एमपी को दो वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी। नई वंदेभारत ट्रेनें एमपी से दो राज्यों का सफर तय करेंगी। भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार भोपाल से लखनऊ और पाटलिपुत्र के बीच अलग अलग वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएगी। भोपाल मंडल को जल्द ही दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक मिलने वाले हैं।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रैक नवंबर यानि अगले माह के अंत में भोपाल आ जाएगा। आते ही इसका ट्रायल शुरु कर दिया जाएगा।

दोनों वंदेभारत एक्सप्रेस के अलग अलग तरह के रैक आएंगे। भोपाल से लखनऊ वंदे भारत के सिटिंग कोच के रैक होंगे दूसरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन होगी जिसके 20 कोच के रैक होंगे। अभी दोनों वंदेभारत एक्सप्रेस के एक एक रैक आएंगे।
भोपाल से लखनऊ वंदे भारत का रैक नवंबर अंत तक मिल जाएगी। ट्रायल के बाद दिसंबर मध्य तक इस ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा सकता है। स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी से पाटलिपुत्र जाएगी।

Hindi News / Bhopal / दो माह में दो राज्यों के लिए दौड़ेंगी नई वंदेभारत ट्रेनें, एमपी को बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो