भोपाल

धान उपार्जन केंद्रों के लिए शुरु हो रही नई व्यवस्था, समर्थन मूल्य खरीदी पर स्पेशल टीम रखेगी नजर

नई व्यवस्था के अनुसार, मध्य प्रदेश के हर जिले में महाप्रबंधक और प्रबंधक उपार्जन केंद्रों की स्थिति पर नजर रखेंगे।

भोपालJan 01, 2023 / 06:27 pm

Faiz

धान उपार्जन केंद्रों के लिए शुरु हो रही नई व्यवस्था, समर्थन मूल्य खरीदी पर स्पेशल टीम रखेगी नजर

मध्य प्रदेश में नए साल से धान उपार्जन केंद्रों की नई व्यवस्था शुरु होने वाली है। आपको बता दें कि, धान उपार्जन और गुणवत्ता को लेकर अब अधिकारियों की टीम तैनात होने वाली है। नई व्यवस्था के अनुसार, मध्य प्रदेश के हर जिले में महाप्रबंधक और प्रबंधक उपार्जन केंद्रों की स्थिति पर नजर रखेंगे। यानी अब से मध्य प्रदेश के सभी उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य खरीदी पर स्पेशल टीम नजर रखेंगी।


सरकार की ओर से हर जिले में अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। वास्तविक किसानों से ही समर्थन मूल्य पर खरीदी और गुणवत्ता की जांच को लेकर अधिकारी नियुक्त किये जाने हैं। व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचने और खराब गुणवत्ता को लेकर पहले टीम द्वारा जांच की जाएगी। किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग और केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। किसानों द्वारा बोई गई धान और विक्रय को लेकर जानकारी पहले से दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- नए साल पर दर्दनाक हादसा : दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 1 युवक की स्पॉट पर मौत, 4 गंभीर

यह भी पढ़ें- नए साल में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 3 गंभीर


गुणवत्ता की जांच करेगी टीम

तैनात की जाने वाली उपार्जित धान की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे। धान के परिवहन विक्रय और भुगतान स्थिति को लेकर भी निगरानी रखी जाएगी। उपार्जन केंद्रों पर धान विक्रय को लेकर भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- Weather Alert : कोहरे के साथ नए साल 2023 की शुरुआत, बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

 

यह भी पढ़ें- उमा भारती की पीएम मोदी से मांग, बोलीं- गांव – गांव शराब वाला देश नहीं, सोने की चिड़िया वाला देश चाहिए

 

इस गौशाला में मृत गायों के शव खा रही हैं जिंदा गाय, भूख की इंतेहा कया होगी, वीडियो वायरल

Hindi News / Bhopal / धान उपार्जन केंद्रों के लिए शुरु हो रही नई व्यवस्था, समर्थन मूल्य खरीदी पर स्पेशल टीम रखेगी नजर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.