भोपाल

कक्षा 5वीं से 12वीं तक के सिलेबस में जुड़ेगा नया सब्जेक्ट, तैयारी शुरु

School Education: पीटीआरआइ के सहयोग से तैयारी, 5वीं से 12वीं कक्षा के लिए होगा अलग-अलग पाठ्यक्रम

भोपालDec 25, 2024 / 11:52 am

Astha Awasthi

School Education

School Education: सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब ट्रैफिक नियमों को स्कूल शिक्षा से जोड़ा है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं आगामी शैक्षणिक सत्र से कॉमिक्स व कहानियों से यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ेंगे।
इसका संचालन पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (पीटीआरआइ) द्वारा किया जाएगा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग दीपक पांडे के मुताबिक, पूर्व में भी योजना लाई गई थी। छात्रों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना एक अच्छी पहल है।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


छात्र-छात्राओं को दी जाएगी जानकारी

-ट्रैफिक नियमों पर आधारित विशेष किताबें तैयार की जाएगी। यह छात्रों को वितरित की जाएंगी।

-प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम तैयार होगा और उनकी उम्र व समझ के अनुसार ही शिक्षा दी जाएगी।
-ट्रैफिक नियमों को समझाने किताबों को मनोरंजन यानी कॉमिक्स, कहानियां व चित्रों के माध्यम से बनाया गया है।

-ट्रैफिक सिग्नल, सड़क पार करने के नियम, हेलमेट और सीट बेल्ट का महत्त्व बताया जाएगा।
-यातायात के व्यावहारिक सत्र और समय समय पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, पोस्टर बनाना व व्यावहारिक कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

-गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए ट्रैफिक नियमों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।

Hindi News / Bhopal / कक्षा 5वीं से 12वीं तक के सिलेबस में जुड़ेगा नया सब्जेक्ट, तैयारी शुरु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.