मकान पर कब्जा नहीं कर पाएगा किराएदार
अधिनियम विधेयक का जो प्रारूप तैयार किया गया है उसके मुताबिक नया नियम लागू होने के बाद मकान किराए पर लेकर रहने वाला किराएदार अब उस पर कब्जा नहीं कर पाएगा। अनुबंध में निर्धारित अवधि पूरी होने पर उसे मकान खाली करना होगा। यदि वह ऐसा नहीं करता है तो शिकायत पर किराया प्राधिकारी बेदखली की कार्रवाई करेंगे। यह भी पढ़ें
प्रेमानंद महाराज की नाराजगी से नरम पड़े पंडित प्रदीप मिश्रा, जानिए अब क्या कहा
मकान मालिक भी किराए को नहीं कर पाएंगे तंग
नया नियम लागू होने के बाद मकान मालिक भी किराएदार को तंग नहीं कर सकेगा। वह पानी, बिजली, पाइप कुकिंग गैस की आपूर्ति, मार्ग, लिफ्ट, सीढ़ियों पर लाइट, सफाई व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य कई तरह की चीजों के लिए किराएदार को बाधित नहीं कर सकेगा और तो और किराएदार के परिसर में बिना अनुमति के प्रवेश का अधिकार भी उसे नहीं होगा। यह भी पढ़ें
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब इन बीमारियों में भी मिलेगा इलाज
हर जिले में नियुक्त होंगे न्यायिक अधिकारी
प्रस्तावित विधेयक के मुताबिक हर जिले में किराया अधिकरण होगा। इसमें न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति होगी। इन्हें शिकायत का निराकरण 60 दिन के भीतर करना होगा। आदेश का पालन करने के लिए स्थानीय निकाय या पुलिस की सहायता ली सकेगी। किराएदारी कानून के प्रावधान शासकीय परिसर, धार्मिक या ट्रस्ट के अलावा वक्फ अधिनियम के अधीन पंजीकृत न्यास के स्वामित्व वाले परिसर पर लागू नहीं होंगे। यह भी पढ़ें