14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1100 करोड़ में बनेगी 60 किमी लंबी नई रिंग रोड, अगले माह शुरू होगा काम

भोपाल शहर में मिसरोद गांव से कोलार के सरदार वल्ललभभाई पटेल मार्ग से होकर नीलबड़-रातीबड़ से बरखेड़ा नाथू और यहां से खजूरी सड़क से आगे तक पूरे शहर के बाहरी क्षेत्रों को जोडऩे के लिए नई रिंग रोड बनेगी। यह रोड मौजूदा पश्चिम रिंग रोड से अलग होगी।

2 min read
Google source verification
new_ring_road_in_bhopal.jpg

New ring road in Bhopal

भोपाल. शहर में मिसरोद गांव से कोलार के सरदार वल्ललभभाई पटेल मार्ग से होकर नीलबड़-रातीबड़ से बरखेड़ा नाथू और यहां से खजूरी सड़क से आगे तक पूरे शहर के बाहरी क्षेत्रों को जोडऩे के लिए नई रिंग रोड बनेगी। यह रोड मौजूदा पश्चिम रिंग रोड से अलग होगी। पश्चिमी रिंग रोड शहर से बिल्कुल बाहर है, लेकिन नई तय की जा रही रोड इससे अंदर की ओर शहर के अंदरूनी क्षेत्रों को जोड़ेगी। इसके लिए करीब 1100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसकी लंबाई 60 किमी होगी। मौजूदा अधूरी रिंग रोड 52 किमी लंबी है। नई रोड के साथ शहर में दो रिंग रोड बन जाएंगी।

दोनों रिंग रोड के बीच एक किमी की दूरी

नई रिंग रोड से मौजूदा रिंग रोड करीब डेढ़ किमी दूर होगी। मिसरोद से मास्टर प्लान रोड में सलैया और आगे कटारा भेल तक पांच किमी रोड प्रस्तावित है। इसे बीडीए तैयार कर रहा है। ये भी रिंग रोड का हिस्सा बनेगी। कटारा-भेल से ये आगे करोंद से बैरागढ़ की ओर बढ़ेगी। इसमें मौजूदा पुरानी सड़कों को मजबूत करने के साथ ही इन्हें चार लेन तक चौड़ा करने का काम किया जाएगा।

इसलिए शहर के अंदर रिंग रोड
मौजूदा रिंग रोड 11 मील के पास आकर रूक गई है। यदि इसे मौजूदा स्थिति में बढ़ाते हैं तो ये कोलार के कजलीखेड़ा से केरवा डेम, कलियासोत के जंगल को पार कर बड़ा तालाब के कैचमेंट वाले गांवों से इंदौर रोड की ओर भौरी में मिलती है। मिसरोद से कोलार की ओर वनक्षेत्र शुरू हो जाता है, इसलिए इसे अधूरा छोडऩा पड़ा और मंडीदीप की ओर बढ़ाकर यहां से इसे सीहोर रोड पार करके भौंरी से मिलाने की कोशिश की जा रही है। अंदरूनी क्षेत्रों को जोड़कर रिंग रोड बनाने पर वनक्षेत्र में जाने की जरूरत नहीं होगी। कोलार रोड को पार कर अमरनाथ कॉलोनी से मौजूदा सड़कों से नीलबड़-रातीबड़ होकर आगे बरखेड़ा नाथ ओर इंदौर रोड तक पहुंचा जा सकेगा। ज्यादा लंबा चक्कर भी नहीं लगेगा। शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों से भी गुजरना नहीं होगा।

अभी ये स्थिति
-अभी भोपाल में 11 मिल से भौंरी 52 किमी लंबाई की रिंग रोड है
-मिसरोद से भौंरी के बीच रास्ता नहीं होने से ये नहीं बन पाई
-एमपीआरडीसी 800 करोड़ रुपए में करीब 42 किमी का हिस्सा बनाया जाएगा
-मिसरोद से औबेदुल्लागंज,मंडीदीप होते हुए सीहोर रोड को पार कर भौंरी की ओर जुड़ेगा
-शहर का मंडीदीप से जुड़ाव बढ़ेगा, सीहोर-इंदौर के लिए नया रास्ता हो जाएगा
-अगस्त 2023 में इसका काम शुरू होने की उम्मीद है

ये काम भी होगा
-11 मील से बंगरसिया फोर 6 किमी सड़क का काम शुरू होगा। रोड बनने से बंगरसिया रोड पर कटीं कॉलोनी, सरकारी प्रॉजेक्ट को सुगम यातायात उपलब्ध होगा। रोड पर वन विभाग की प्रदेश की बड़ी नर्सरी और एक गोल्फ का मैदान भी प्रस्तावित है।
-16 करोड़ रुपए में अयोध्या बायपास सुधारेंगे। इसपर 80 से ज्यादा कॉलोनी कट चुकी हैं। इन्हें लाभ होगा।
.................
भोपाल में नई रिंग रोड की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
एचएस रिजवी,जीएम एमपीआरडीसी