भोपाल

मल्टी में 5 साल की मासूम के साथ रेप-मर्डर मामले में 73 दिन बाद नया खुलासा

Bhopal Rape Murder Case : राजधानी भोपाल में 5 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

भोपालDec 07, 2024 / 11:07 am

Avantika Pandey

Bhopal Rape Murder Case

Bhopal Rape Murder Case : राजधानी भोपाल में 5 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में इस बात का पता चला है कि घटना स्थल से बरामद किए गए डीएनए सैंपल और आरोपी अतुल भालसे का डीएनए सैंपल आपस में मैच हो गए है। बता दें कि अतुल भालसे इस घटना(Bhopal Rape Murder Case) का मुख्य आरोपी है।
ये भी पढें – चिकनगुनिया का खौफ बरकरार, 7 दिन में ही 142 मरीज हो चुके शिकार

73 दिन बाद सामने आया डीएनए सैंपल का सच

भोपाल में 24 सितंबर को लापता हुई 5 साल की मासूम का दुष्कर्म के बाद हत्या किया गया था। इस मामले(Bhopal Rape Murder Case) में शहर के डीसीपी रियाज इकबाल ने बतया कि, मासूम के साथ वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और घटना स्थल से कई सैंपल लिए गए थे। इन सभी सैंपल को आरोपी के डीएनए से मैच किया जाना था। जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दोनों सैंपल आपस में मैच हो गए है। इससे साफ हो गया है कि बच्ची का रेप और मर्डर अतुल भालसे ने ही किया था। अब जल्द ही आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।
ये भी पढें – फिर बढ़े सोने के दाम, वेडिंग सीजन में खाली होगी जेब

5 साल की बच्ची से हुई थी दरिंदगी

राजधानी में रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची(Bhopal Rape Murder Case) 24 सितंबर को लापता हुई थी। गायब होने के दो दिन बाद बच्ची की लाश मल्टी के एक बंद फ्लैट से बरामद किया गया। जांच में पाया गया कि मासूम के साथ रेप के बाद गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की दादी के फ्लैट के सामने रहने वाले अतुल भालसे, उसकी बहन चंचल भालसे और मां बसंती भालसे को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी अतुल की मां और बहन को पुलिस ने गुनाह छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के चलते गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Bhopal / मल्टी में 5 साल की मासूम के साथ रेप-मर्डर मामले में 73 दिन बाद नया खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.