ये भी पढें – चिकनगुनिया का खौफ बरकरार, 7 दिन में ही 142 मरीज हो चुके शिकार
73 दिन बाद सामने आया डीएनए सैंपल का सच
भोपाल में 24 सितंबर को लापता हुई 5 साल की मासूम का दुष्कर्म के बाद हत्या किया गया था। इस मामले(Bhopal Rape Murder Case) में शहर के डीसीपी रियाज इकबाल ने बतया कि, मासूम के साथ वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और घटना स्थल से कई सैंपल लिए गए थे। इन सभी सैंपल को आरोपी के डीएनए से मैच किया जाना था। जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दोनों सैंपल आपस में मैच हो गए है। इससे साफ हो गया है कि बच्ची का रेप और मर्डर अतुल भालसे ने ही किया था। अब जल्द ही आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। ये भी पढें – फिर बढ़े सोने के दाम, वेडिंग सीजन में खाली होगी जेब