भोपाल

नई शराब नीति बढ़ा सकती है शराब बिक्री की मुश्किलें, विरोध में आए शराब ठेकेदार

सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के विरोध में शराब ठेकेदार लामंबद हो गए हैं।

भोपालFeb 19, 2022 / 04:44 pm

Faiz

नई शराब नीति बढ़ा सकती है शराब बिक्री की मुश्किलें, विरोध में आए शराब ठेकेदार

भोपाल. मध्य प्रदेश में सस्ती शराब बेचने नीति का विरोध बढ़ने लगा है। सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के विरोध में शराब ठेकेदार लामंबद हो गए हैं। इसी के चलते राजधानी भोपाल के कई शराब ठेकेदारों ने हड़ताल शुरू कर दी है। उनका आरोप है कि, सरकार नई नीति के जरिए उन्हें परेशान कर रही है। शराब ठेकेदारों की ये हड़ताल मध्य प्रदेश आबकारी संघ के बैनर तले शुरु हुई है। शराब ठेकेदारों का ये भी आरोप है कि, रूटीन चेकिंग के नाम पर उनकी दुकानें सील की जा रही है। बता दें कि, राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के अलावा 17 जिलों के शराब ठेकेदार सरकार की नई शराब नीति का विरोध कर रहे हैं।


आपको बता दें कि, सरकार द्वारा जारी की गई नई शराब नीति के तहत ठेकेदारों को देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें एक ही जगह पर खोलनी होंगी। इसके साथ ही उन्हें मेन्युफेक्चरिंग से बिक्री का मार्जिंन घटाना होगा। साथ ही, एक तय सीमा का माल ही उठाना होगा। सरकार के इस निर्णय को शराब विक्रेता मानना नहीं चाहते। हालांकि, जानकार ये मान रहे हैं कि, इस तरह की हड़ताल के चलते शराब न बिक पाने से सरकार को करीब 5 करोड़ रुपए राजस्व की हानि हो सकती है। शराब ठेकेदार ये तो मान रहे हैं कि, वो सरकार से टकरा तो नहीं सकते, लेकिन वो अपना विरोध प्रदर्शन तो जारी रख सकते हैं। हालांकि, उनका कहना ये भी है कि, अगर सरकार शराब नीति में बदलाव नहीं करती तो वो दुकाने ही नहीं खरीदेंगे।

 

यह भी पढ़ें- Bank Of Maharashtra में निकली बंपर भर्ती, 78 हजार तक मिलेगा वेतन, जानिए प्रोसेस


ये है ठेके न जाने की वजह

शराब ठेकेदारों का कहना है कि, ये सरकार की नई आबकारी नीति की ही देन है जो इस बार ठेके नीलाम नहीं हो रहे। नीलामी नहीं हो रही तो सरकार का आबकारी विभाग ठेकेदारों पर दबाव बना रहा है। चेकिंग के बहाने उनकी दुकानें सील की जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिर्फ भोपाल में शराब की 90 दुकानें हैं। 1 अप्रैल से 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिए 11 फरवरी को हुए ई-टेंडर की प्रोसेस में सिर्फ 32 दुकानों के ही ठेके हुए। नई आबकारी नीति के चलते ठेकेदार इस बार शराब दुकान का ठेका लेने ही आगे नहीं आ रहे।


ठेकेदारों को सता रहा ये डर

शराब विक्रेताओं की मानें तो इस बार से 25 फीसदी रिजर्व प्राइस बढ़ाया गया है। देशी और अंग्रेजी शराब एक ही दुकान से बेचने को कहा जा रहा है। शराब ठेकेदारों का कहना है कि ऐसा करने से उन्हें घाटा होगा, संभव है कि, कारोबार ही ठप हो जाए। शराब की कीमत को लेकर भी ठेकेदार कह रहे हैं कि, दूसरे राज्यों के मुकाबले मध्य प्रदेश में सबसे अधिक ड्यूटी वसूली जा रही है। इसी वजह से हमें भी मजबूरन दाम बढ़ाने पड़ते हैं।

 

रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल…

Hindi News / Bhopal / नई शराब नीति बढ़ा सकती है शराब बिक्री की मुश्किलें, विरोध में आए शराब ठेकेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.