भोपाल

Love Jihad: बदला कानून, धोखे में रख या पहचान छिपाकर फिजिकल रिलेशन अब अपराध, होगी 10 साल तक की सजा, जुर्माना भी

New Law to Stop Love Jihad : देश के साथ ही मप्र में भी लव जिहाद के मामले अब आए दिन सामने आने लगे हैं। ऐसे में लव जिहाद को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत पहला कदम उठाते हुए सबसे पहले कानून में बदलाव किया गया है। जानें नए प्रावधान की जरूरी बातें…

भोपालAug 12, 2023 / 05:33 pm

Sanjana Kumar

New Law to Stop Love Jihad : देश के साथ ही मप्र में भी लव जिहाद के मामले अब आए दिन सामने आने लगे हैं। ऐसे में लव जिहाद को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत पहला कदम उठाते हुए सबसे पहले कानून में बदलाव किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मानसून सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए। इन तीन विधेयकों में भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 शामिल हैं। इनमें अब पहचान बदलकर या छिपाकर किसी महिला से यौन संबंध बनाना अपराध की श्रेणी में आएगा। एक्सपट्र्स इसे लव जिहाद पर रोक की दृष्टि से भी देख रहे हैं। जानें नए प्रावधान में क्या हैं जरूरी बातें…

ये भी पढ़ें: सीएम जमा करवा रहे 1000 रु., लेकिन इन बहनों को मिल रहे 800, यहां वसूले जा रहे 200 रु.

ये भी पढ़ें: भोपाल के इस Hair Studio में संवारी जाती है साधु-संतों की सूरत, क्रोशिए से बुनी जाती है Dreadlocks hair style

ये तीनों विधेयक भारतीय दंड संहिता (IPC) दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे। नए प्रावधानों के तहत अब पहचान छिपाकर किसी महिला से शादी करने या शादी, पदोन्नति और रोजगार के झूठे वादे के तहत यौन संबंध बनाने पर 10 साल तक की कैद हो सकती है। आपको बता दें कि लोकसभा में पेश विधेयक में पहली बार इन अपराधों को लेकर एक विशिष्ट प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है। नए प्रावधान में ऐसे अपराध का भी जिक्र किया गया है, जिसे कई सत्तारूढ़ दल के नेता लव जिहाद का नाम दिया है। ऐसे में Experts इस नए कानून को लव जिहाद पर लगाम कसने वाला मान रहे हैं।

दरअसल लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें आरोपियों ने अपनी असली पहचान छिपाकर धोखे से महिलाओं के साथ वारदात को अंजाम दिया है। पहली बार माना जाएगा अपराध केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा देश में पहली बार ऐसे आरोपियों पर नई दंड संहिता के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित प्रावधानों पर अब विशेष ध्यान दिया गया है। इस विधेयक में महिलाओं के खिलाफ अपराध और उनके सामने आने वाली कई सामाजिक समस्याओं का समाधान किया गया है। पहली बार शादी, रोजगार, पदोन्नति और झूठी पहचान के साथ किए गए झूठे वादे के तहत महिलाओं के साथ संबंध बनाना अपराध की श्रेणी में आएगा।

ये भी पढ़ें: सीएम जमा करवा रहे 1000 रु., लेकिन इन बहनों को मिल रहे 800, यहां वसूले जा रहे 200 रु.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस को गृहमंत्री की चुनौती, गंदी राजनीति बंद करो, वरना कार्यवाही के कई विकल्प, जानें Priyanka के Tweet पर क्या बोले CM

अब होगी 10 साल की सजा और जुर्माना भी

नए कानून में साफ शब्दों में कहा गया है कि अगर कोई पुरुष धोखेबाजी का सहारा लेकर महिला से शादी करने का वादा करके यौन संबंध बनाता है, तो यह अपराध माना जाएगा। पहचान छिपाने को ‘धोखेबाज साधनों’ की परिभाषा में शामिल किया गया है। वहीं इस दायरे में किसी महिला के साथ यौन संबंध बनाने के लिए अपनी धार्मिक पहचान के बारे में झूठ बोलने वाला व्यक्ति भी आएगा। दोषी पाए जाने पर अब 10 साल तक की सजा हो सकती है और आरोपी को जुर्माना भी देना होगा।

जानें नए प्रावधान की जरूरी बातें

– नए प्रावधान में कहा गया है कि धारा 69 के तहत जो कोई भी धोखे से या किसी महिला से बिना किसी इरादे के शादी का वादा करता है और यौन संबंध बनाता है, तो ऐसा यौन संबंध रेप के अपराध की श्रेणी में नहीं आएगा।

– इसमें किसी एक अवधि के लिए कारावास से दंडित किया जाएगा, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

– धारा-69 को धोखाधड़ी से रोजगार या पदोन्नति का झूठा वादा, प्रलोभन या पहचान छिपाकर शादी करने के रूप में परिभाषित किया गया है।

– जहां एक ओर भारतीय दंड संहिता में ऐसे अपराध से निपटने के लिए कोई विशिष्ट प्रावधान नहीं था, वहीं आईपीसी की धारा 90 के अनुसार अगर किसी महिला को ‘तथ्य की गलत धारणा’ है, तो यह नहीं कहा जा सकता कि उसने यौन संबंध के लिए सहमति दी है।

ये भी पढ़ें : समाज ऐसा हो जहां कोई भूखा न रहे, भूखे रहने की तकलीफ मैं जानता हूं- PM Modi, जानें PM की ये 11 बड़ी बातें

ये भी पढ़ें : नाम बदलकर की दोस्ती, फिर Video Viral करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, दिल दहला देगा ये ‘लव जिहाद’

Hindi News / Bhopal / Love Jihad: बदला कानून, धोखे में रख या पहचान छिपाकर फिजिकल रिलेशन अब अपराध, होगी 10 साल तक की सजा, जुर्माना भी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.