1. छात्र आवेदन करते समय स्थायी पता देते हैं, जबकि उन्हें कॉलेज से बोनाफाइड सर्टिफिकेट, जिसमें उनका वर्तमान व स्थायी पता भी अंकित हो, देना चाहिए।
2. जिनका लॉकडाउन में अपॉइंटमेंट रद्द हुआ था, वे रिशेड्यूल कर आवेदन कर सकते हैं।
3. पासपोर्ट आवेदन को विदेश मंत्रालय ने अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किया है
4. अवयस्क आवेदक के माता अथवा पिता विदेश में हैं तो माता अथवा पिता को एनेक्सर-डी, भारतीय मिशन अथवा दूतावास से सत्यापित कर भेजना जरूरी है।
5. कोर्ट केस में अंतिम निर्णय की सत्यापित प्रति देना अनिवार्य होगा।