भोपाल

New Flight: यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब पुणे के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, ये रहेगा शेड्यूल

New Flight: राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर हैं। यहां दिन के साथ लेट नाइट फ्लाइट शुरु की गई…..

भोपालOct 29, 2024 / 10:53 am

Astha Awasthi

Flight

New Flight: फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को धनतेरस से पहले बड़ी सौगात मिली हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश का राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1 अक्टूबर से 24 घंटे खुलने लगा हैं। अब एयरपोर्ट से देर रात ट्रैवल करने की व्यवस्था भी शुरू हो गई हैं। यह सुविधा शुरू होते ही सबसे पहले इंडिगो ने पुणे फ्लाइट का नाइट स्लॉट लिया था।
दरअसल, भोपाल एयरपोर्ट से पहली बार लेट नाइट फ्लाइट शुरु की गई हैं। जिसमें इंडिगो की फ्लाइट पुणे से करीब 157 पैसेंजर को लेकर भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। फ्लाइट की सभी सीटें फुल रही।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


ये रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल

फ्लाइट संख्या 6ई-258 पुणे रात 1.40 बजे रवाना होगी औऱ रात 3.10 बजे भोपाल लैंड करेगी ।

फ्लाइट संख्या 6ई-257 भोपाल से रात 3.40 बजे रवाना होगी और सुबह 5.15 बजे पुणे लैंड करेगी।

बड़े शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि इसी तरह अगले महीने से कोलकाता जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। भोपाल से दतिया और नीमच के लिए भी एयरलाइंस कंपनियों ने विंटर सीजन में शेड्यूल लिए हैं। हमारा लक्ष्य राजधानी भोपाल से अन्य शहरों के लिए ज्यादा से ज्यादा एयर कनेक्टिविटी बढ़ाना है, ताकि लोगों का सफर आसान हो सके।

Hindi News / Bhopal / New Flight: यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब पुणे के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, ये रहेगा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.