इंदौर जिले के राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भी सुर्खियों में आ गए हैं। 19 नवंबर शनिवार को उनका जन्म दिवस था। इस मौके पर उनके समर्थकों ने तिरंगे जैसा केक बनवाया था। इस केक को काटकर जीतू पटवारी ने नए विवाद को जन्म दे दिया। शनिवार शाम को एक ढाबे में जीतू पटवारी ने यह केक काटा था। वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में शामिल होने गए थे।
केक के ऊपर केसरिया, बीच में सफेद, नीचे हरा रंग था
जीतू पटवारी के तिरंगा वाला केक काटने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह केक तिरंगे के आकार का था। इसमें ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरा रंग था। केक कटिंग सेरेमनी के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।
कमलनाथ भी आ गए थे विवादों में
इससे दो दिन पहले पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी उस समय विवादों में आ गए थे जब के पर हनुमानजी की तस्वीर लगी थी और एक केक राममंदिर की आकृति वाला था। इसे लेकर बीजेपी ने कमलनाथ पर हमला बोला था। इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी के पास कोई मुद्दे नहीं हैं, जनता सब जानती है। ये फालतू बात है जो है वो वीडियो में है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।