भोपाल

एमपी में बायपास निर्माण को मंजूरी, अब ली जाएगी इन 21 गांवों की जमीन

New Bypass: राजधानी में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए नए बायपास के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। यह बायपास 21 गांवों से गुजरेगा।

भोपालNov 14, 2024 / 03:58 pm

Astha Awasthi

New Bypass

New Bypass: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। राजधानी में ट्रैफिक की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए नए बायपास के निर्माण की तैयारी की जा रही है। यह बायपास रिंग रोड के समान बनेगा और इसके लिए 154 करोड़ रुपए की राशि जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है। इस बायपास का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा, और इसी माह से 21 गांवों की भूमि अधिग्रहण (भू-अर्जन) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

राजधानी में बनेगा दक्षिण-पश्चिम ग्रीन फील्ड बायपास

राजधानी में ट्रैफिक को कम करने के लिए दक्षिण-पश्चिम ग्रीन फील्ड बायपास का निर्माण किया जाना है। इस बायपास की कुल लंबाई 40.90 किलोमीटर होगी । इसमें से 6 किलोमीटर का हिस्सा कोलार के जंगलों से होकर गुजरेगा। यह बायपास 21 गावों से होकर गुजरेगा । इस परियोजना से भोपाल में ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने के साथ-साथ परिवहन की गति को भी तेज किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना


इन गांवों से गुजरेगा बायपास

यह बायपास 21 गांवो से गुजरेगा जिससे इन गांवों की शहर से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। यह बायपास सराकिया, खामखेड़ा, हमीरी, मुंडला, वामुलिया पवार, धानखेड़ी, नाडोर, पंचामा, शोभापुर जाहेज, कालापानी, महावादिया, बोरदा, भानपुर, केकादिया, समसपुरा, अमरपुरा, आमला, सरवर, झागरिया खुर्द, मुंडला, नरेला, टीलाखेड़ी, खोकारिया, बोरखेड़ी, पिपल्याधाकड़ और फंदाकलां गांवो से गुजरेगा।

इंदौर -देवास जाना होगा आसान

पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और यातायात की सुगमता को बढ़ाने के लिए 13 करोड़ रुपये की राशि इस परियोजना पर खर्च की जाएगी। इस बायपास की चौड़ाई 70 मीटर होगी, जिसमें 4-लेन सड़क के साथ 6-लेन स्ट्रक्चर और दोनों ओर टू-लेन सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा।
यह बायपास नीलबड़ और रातीबड़ के निवासियों को सीधे देवास-इंदौर स्टेट हाइवे से जोड़ने में मदद करेगा, जिससे यातायात की समस्या में सुधार होगा और इन इलाकों का संपर्क प्रमुख मार्गों से बेहतर हो सकेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बायपास निर्माण को मंजूरी, अब ली जाएगी इन 21 गांवों की जमीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.