scriptशहर को जल्द ही मिलेगा नया बायपास, कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक बनेगी नई सड़क | new bypass for bhopal city | Patrika News
भोपाल

शहर को जल्द ही मिलेगा नया बायपास, कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक बनेगी नई सड़क

भोपाल। शहर को जल्द ही नया बायपास मिलने जा रहा है, जो कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक होगा। इसकी लागत 60 करोड़ बताई जा रही है, जिसका नाम कोलार रोड होगा।

भोपालAug 08, 2017 / 08:18 am

दीपेश तिवारी

लोक निर्माण विभाग ने अपने बजट में इस राशि को मंजूर करा लिया है। अभी ये सर्वे की स्थिति में है। सर्वे होने के बाद इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया होगी। इस साल अंत तक काम शुरू होकर अगले डेढ़ साल यानी 2019 के मध्य तक इसका निर्माण पूरा हो सकता है।

कोलार रोड का पांच साल पहले ही चौड़ीकरण हुआ है। अब ये नए सिरे से तैयार होगी। इसके साथ ही कोलार की एक समानांतर रोड तैयार हो रही है जो मौजूदा कोलार रोड का भार कम करेगी। और आने वाले सालों में कोलार आने-जाने वालों को सुविधा होगी।
गोल से अमरावत मंडीदीप मार्ग
गोल से अमरावत मंडीदीप मार्ग के लिए भी पीडब्ल्यूडी नेे राशि तय की है। इस 15.25 किमी रोड को 33.27 करोड़ रुपए में तैयार किया जाएगा। इस गांव से सीधे मंडीदीप की आवाजाही हो जाएगी।
मिसरोद से आगे भी तैयार होगी नई रोड
मिसरोद से आगे शहर से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों को जोडऩे के लिए पीडब्ल्यूडी ने योजना तैयार की है। मिसरोद से आगे दस किमी तक नरेला हनुमंत से खनाबड़ मार्ग बनेगा। इसमें 25.58 करोड़ रुपए खर्च की योजना तैयार की है। इसी तरह मिसरोद के पास शिव मंदिर से करीब तीन किमी लंबे बोरारी घाट मार्ग का निर्माण आठ करोड़ रुपए से करने की योजना बनाई है। इसका लाभ होशंगाबाद रोड से इन ग्रामीण क्षेत्रों से आगे जाने वालों को होगा।
बायपास पर खर्च होंगे 32 करोड़ रुपए
पीडब्ल्यूडी कोलार तिराहा से नहर के समानांतर करीब 14 किमी लंबा एक नया बायपास तैयार करने की योजना तैयार कर रही है। इसकी लागत 32 करोड़ रुपए आंकी गई। इस बायपास का सबसे बड़ा लाभ गुलमोहर, शाहपुरा से लेकर आगे होशंगाबाद रोड तक की क्षेत्रों से जुड़ी कॉलोनी के निवासियों को होगा। अभी यहां उबड़-खाबड़ रोड है, बायपास बनने से कोलार से सीधे रायसेन रोड तक बिना किसी ट्रैफिक में उलझे पहुंच जाएंगे।
गुणवत्ता का हो ध्यान, मौजूदा जैसा न हो हाल
स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग एसोसिएशन के अब्दुल मजीद का कहना है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना चाहिए। पीडब्ल्यूडी की मौजूदा रोड जिसमें कोलार रोड को ही देख लें तो ये काफी जर्जर हो गई है।
जबकि, इसका अभी ही विस्तार हुआ है। इस तरह से अगर पीडब्ल्यूडी गुणवत्ता का ध्यान नही देगी तो कम समय में ही मौजूदा सड़क जैसी हालात हो जाएगी। गुणवत्ता होगी तो लोगों को अधिक समय तक लाभ मिलेगा।
एेसे मिलेगा लाभ
कोलार रोड नए सिरे से बनने पर कोलारवासियों को फिर से बेहतर रोड तो मिलेगी ही, नए बायपास से नहर किनारे होते हुए होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड के लिए एक नया रास्ता निकल आएगा। मिसरोद से आगे दो प्रमुख सड़कें बनने से भोपालवासियों को मिसरोद से आगे तक का रास्ता बेहतर होगा। अभी कई कॉलोनियां मिसरोद से काफी आगे ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित हो गई है, जिन्हें इससे आवाजाही में राहत मिलेगी। कोलार समानांतर रोड का काम पहले से ही चल रहा है, इसका भी लाभ मिलेगा। फिलहाल सभी सड़कों का सर्वे चल रहा है।
फैक्ट फाइल:
2019 के मध्य तक बनकर हो जाएगी नई सड़क तैयार
60 करोड़ रुपए का बजट लोक निर्माण विभाग से मंजूर
14 किमी नया बायपास बनेगा कोलार तिराहा से नहर के समानांतर 32 करोड़ में
15.25 किमी रोड 33.27 करोड़ में बनेगा, जो मंडीदीप को जोड़ेगा
10 किमी रोड मिसरोद-नरेला हनुमंत से खनाबड़ तक बनेगा 25.58 करोड़ में
03 किमी सड़क मिसरोद से बोरारी घाट मार्ग तक बनेगी 8 करोड़ में
पीडब्ल्यूडी ने भोपाल शहर की कई सड़कों के लिए बजट निकाला है और इनका निर्माण जल्द शुरू करेंगे। पीडब्ल्यूडी अपनी सड़कों का बराबर रखरखाव कर रहा है और नई सड़कें बना रहा है। ये भी उनमें से ही है।
– आरके वैद्य, चीफ इंजीनियर केपिटल जोन, पीडब्ल्यूडी

Hindi News / Bhopal / शहर को जल्द ही मिलेगा नया बायपास, कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक बनेगी नई सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो