भोपाल

1 जनवरी से बदल गया बैंकों का टाइम, ये है नई टाइमिंग

Bank Timing will be Changed: 1 जनवरी 2025 से मध्यप्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंका में एक जैसा ग्राहक सेवा समय होगा…..

भोपालJan 01, 2025 / 12:37 pm

Astha Awasthi

Bank Timing

Bank Timing will be Changed: नए साल में काफी कुछ बदलने के साथ बैंकों की टाइमिंग भी बदलने वाली है। 1 जनवरी 2025 से मध्यप्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में ग्राहक सेवा समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। समय परिवर्तन से ग्राहकों को अपने काम कराने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि स्टेट लेवल बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में बीते माह यह बात सामने आई थी कि सभी बैंकों का समय समान होना चाहिए। इसे लेकर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक की तरफ से पत्र जारी किया गया था।

ये रहेगी टाइमिंग

1 जनवरी से बैंकों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। हालांकि कुछ बैंकों को इस समय में थोड़ी छूट दी जा सकती है लेकिन अधिकतर बैंकों में ये समय एक समान लागू होगा। अभी तक सभी बैंकों में समय अलग-अलग था। कुछ बैंक 10 बजे, कुछ 10:30 बजे और कुछ 11 बजे तक खुलते थे। जिससे लोगों को परेशानी होती थी लेकिन अब सभी बैंक समान समय पर खुलेंगे।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


बैंक कर्मचारी भी सहमत

बैंक के समान समय को लेकर बैंक कर्मचारी भी सहमत हैं। केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के ज्वाइंट जनरल सेकेट्री केके त्रिपाठी कहते हैं कि यूनिफार्मेटी होना चाहिए। यह ग्राहक और बैंक दोनों के लिए अच्छा है।

Hindi News / Bhopal / 1 जनवरी से बदल गया बैंकों का टाइम, ये है नई टाइमिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.