मौसी से रिलेशन की चाहत में मिली मौत
पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि सूखी सेवनिया इलाके में 27 मई को एक ढाबे के पीछे के कमरे में सूरज नाम के युवक की लाश बरामद हुई थी। मामले की तफ्तीश में कॉले डिटेल के आधार पर विदिशा के नीलखेड़ा साठिया की 23 वर्षीय महिला पर संदेह हुआ। जिस महिला पर संदेह था वो मृतक की दूर की मौसी भी थी। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि सूरज जो कि उसका दूर का भतीजा था उस पर रिलेशन बनाने के लिए दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं सूरज ने मौसी का नहाते वक्त वीडियो बना लिया था जिसे वायरल करने की धमकी देकर रिलेशन बनाने के लिए दबाव बना रहा था।
बार-बार रोता था बेटा, नाबालिग मां ने हमेशा के लिए कर दिया खामोश
ननद के साथ मिलकर की हत्या
आरोपी महिला ने अपनी ननद के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। महिला ने बताया कि उसने अपनी ननद को सूरज के द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के बारे में बताया था और दोनों उसे समझाने के लिए विदिशा से भोपाल आए थे। सूरज ने 21 मई को उसे मिलने के लिए ढाबे के पीछे बुलाया था जहां दोनों वक्त से पहले पहुंच गईं और ननद छिप गई थी। जब सूरज आया तो महिला ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन सूरज नहीं माना तो ननद-भाभी ने मिलकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और विदिशा भाग गई थीं। जिस ढाबे में महिलाओं ने सूरज की लाश को छिपाया था वो करीब दो साल से बंद है।