भोपाल

एमपी में पुराना पुल बंद, हाईवे पर 4 अगस्त तक बैन हुए बड़े वाहन

Nemawar Narmada bridge Vehicles banned News मध्यप्रदेश में भारी बरसात के कारण यातायात में भी कई प्रकार की दिक्कतें खड़ी हो रहीं हैं।

भोपालAug 03, 2024 / 07:28 pm

deepak deewan

Big vehicles banned on Nemawar Handia Narmada bridge till 4 August

Nemawar Narmada bridge Vehicles banned on Nemawar Narmada bridge till 4 August – मध्यप्रदेश में भारी बरसात के कारण यातायात में भी कई प्रकार की दिक्कतें खड़ी हो रहीं हैं। कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं। ओवरफ्लो होने से कई जगहों पर पुल-पुलिया पर से आवागमन रुका पड़ा है। कुछ ऐसी ही स्थिति एक हाईवे की भी हो गई है जहां से बड़े वाहनों को बैन कर दिया गया है। हाईवे का एक पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से यह स्थिति बनी है।
प्रदेश के देवास जिले और हरदा जिले को जोड़नेवाले नर्मदा पुल को बड़े वाहनों के लिए बैन कर दिया गया है। देवास के नेमावर और हरदा के हंडिया के बीच बने 43 वर्ष पुराने पुल के मध्य भाग में बड़ा गड्ढे हो गया है। इस कारण इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे के नर्मदा पुल पर भारी वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मुंबई की दूरी 2 सौ किमी घटा देगा 22 हजार करोड़ का यह नया ट्रेक

अधिकारियों के अनुसार नेमावर हंडिया नर्मदा पुल के क्षतिग्रस्त पुल की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। इस वजह से पुल से बड़े वाहन (हेवी व्हीकल्स) नहीं निकल सकेंगे। नर्मदा पुल पर बड़े वाहनों पर 4 अगस्त तक बैन लगाया गया है। यानि तब तक नेशनल हाईवे का यह पुल बड़े वाहनों के लिए बंद रहेगा।
बड़े वाहनों को अभी छीपानेर होते हुए निकाला जा रहा है। देवास की ओर से आ रहे बड़े वाहनों (हेवी व्हीकल्स) को संदलपुर फाटा और हरदा में छीपानेर रोड की ओर से डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रक के साथ ही यहां से बड़ी संख्या में कार चालक भी निकल रहे हैं जिससे परेशानी हो रही है। बता दें कि बड़े वाहनों पर नर्मदा पुल से गुजरने पर प्रतिबंध 4 अगस्त तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर लगी पाबंदी, भगदड़ मचने की आशंका से अब नहीं होगी शिव महा पुराण

नेमावर हंडिया नर्मदा पुल के मध्य भाग में शुक्रवार को स्लेब धंस गई थी। इससे बीच पुल पर बड़ा गड्ढा बन गया जिसे सीमेंट कांक्रीट से भरा भी गया। हालांकि देर शाम को यहां से यातायात डायवर्ट कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पुल पर कई जगहों पर ऊपरी कोट के सरिए बाहर निकल रहे हैं।
पुल का निर्माण सन 1981 में हुआ था। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे का यह पुल इंदौर से नागपुर जाने के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण है। पुल पर गड्ढे की सूचना शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे नेमावर पुलिस को मिली थी। दुर्घटना की आशंका से शाम करीब 5.30 बजे से भारी वाहनों को संदलपुर फाटे से मोड़कर भेरुंदा मार्ग से डायवर्ट कर दिया था। पूर्व में 2017 में भी इसी पुल पर होल हो गया था।

Hindi News / Bhopal / एमपी में पुराना पुल बंद, हाईवे पर 4 अगस्त तक बैन हुए बड़े वाहन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.