प्रदेश के देवास जिले और हरदा जिले को जोड़नेवाले नर्मदा पुल को बड़े वाहनों के लिए बैन कर दिया गया है। देवास के नेमावर और हरदा के हंडिया के बीच बने 43 वर्ष पुराने पुल के मध्य भाग में बड़ा गड्ढे हो गया है। इस कारण इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे के नर्मदा पुल पर भारी वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मुंबई की दूरी 2 सौ किमी घटा देगा 22 हजार करोड़ का यह नया ट्रेक अधिकारियों के अनुसार नेमावर हंडिया नर्मदा पुल के क्षतिग्रस्त पुल की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। इस वजह से पुल से बड़े वाहन (हेवी व्हीकल्स) नहीं निकल सकेंगे। नर्मदा पुल पर बड़े वाहनों पर 4 अगस्त तक बैन लगाया गया है। यानि तब तक नेशनल हाईवे का यह पुल बड़े वाहनों के लिए बंद रहेगा।
बड़े वाहनों को अभी छीपानेर होते हुए निकाला जा रहा है। देवास की ओर से आ रहे बड़े वाहनों (हेवी व्हीकल्स) को संदलपुर फाटा और हरदा में छीपानेर रोड की ओर से डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रक के साथ ही यहां से बड़ी संख्या में कार चालक भी निकल रहे हैं जिससे परेशानी हो रही है। बता दें कि बड़े वाहनों पर नर्मदा पुल से गुजरने पर प्रतिबंध 4 अगस्त तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर लगी पाबंदी, भगदड़ मचने की आशंका से अब नहीं होगी शिव महा पुराण नेमावर हंडिया नर्मदा पुल के मध्य भाग में शुक्रवार को स्लेब धंस गई थी। इससे बीच पुल पर बड़ा गड्ढा बन गया जिसे सीमेंट कांक्रीट से भरा भी गया। हालांकि देर शाम को यहां से यातायात डायवर्ट कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पुल पर कई जगहों पर ऊपरी कोट के सरिए बाहर निकल रहे हैं।
पुल का निर्माण सन 1981 में हुआ था। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे का यह पुल इंदौर से नागपुर जाने के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण है। पुल पर गड्ढे की सूचना शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे नेमावर पुलिस को मिली थी। दुर्घटना की आशंका से शाम करीब 5.30 बजे से भारी वाहनों को संदलपुर फाटे से मोड़कर भेरुंदा मार्ग से डायवर्ट कर दिया था। पूर्व में 2017 में भी इसी पुल पर होल हो गया था।