भोपाल

अब गोवा जाने के लिए दिखानी होगी कोरोना संक्रमण की निगेटिव रिपोर्ट

72 घंटों के भीतर करवाई गई निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है…

भोपालMay 12, 2021 / 06:53 pm

Astha Awasthi

coronavirus

भोपाल। कोरोना संकट काल में भोपाल स्टेशन से गोवा जाने वाली मंगला एवं गोवा एक्सप्रेस में अब यात्रियों को संक्रमण की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए, गोवा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार तत्काल प्रभाव से ट्रेन से गोवा जाने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचने के पूर्व 72 घंटों के भीतर करवाई गई निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

 

IMAGE CREDIT: patrika

यात्रा के दौरान व स्टेशन पर निर्धारित तरीके से मास्क पहने रहना अनिवार्य है। सभी को सोशल डिस्टेन्सिंग के नियम का पालन करना होगा। यात्रियों का आवश्यकता अनुसार स्टेशन पर टेस्ट/चेकअप किया जाएगा। सभी स्टेशनों पर यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

5-5 ट्रिप में चलेंगी ट्रेनें

यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गाड़ी संख्या 01329 पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को 11, 13, 15, 18 एवं 20 मई को 5 ट्रिप में चलाया जाएगा। यह भोपाल स्टेशन पर ठहरेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01330 गोरखपुर पुणे स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 13, 15, 17, 20 एवं 22 मई को 5 ट्रिप में चलाया जाएगा। इस गाड़ी में एक एयर कंडीशन सेकंड क्लास, 4 एयर कंडीशन तृतीय श्रेणी, 11 स्लीपर, 4 जनरल, दो एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे लगाए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / अब गोवा जाने के लिए दिखानी होगी कोरोना संक्रमण की निगेटिव रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.