काउंसलिंग के दूसरे राउंड में सामान्य सीटों के साथ एनआरआई कोटा सीटों का भी आवंटन किया है। दूसरे राउंड से एनआरआई सीट बचती हैं तो उन्हें मॉपअप राउंड में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को देंगे। इसे पूल परिवर्तन कहा जाता है। डीएमई के इस नियम के विरुद्ध निजी कॉलेज संचालक सुप्रीम कोर्ट गए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को जबलपुर हाइकोर्ट ( Jabalpur High Court ) के पास भेज दिया है। जिस पर फैसला आना बाकी है। ( Medical Entrance Examination ) मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ के आरक्षण ( reservation ) नियमों में कम अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। इस बार ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए नई अनारक्षित कैटेगरी (यूआर) बनाई गई है।