भोपाल

जरूरत आईसीयू, वेंटिलेटर की, सरकार बढ़ा रही आइसोलेशन बेड

नेता अफसर का जोर कोविड केयर सेंटर बनाने पर, जबकि इनमें 60 फीसदी बेड खाली

भोपालApr 25, 2021 / 12:18 pm

Hitendra Sharma

भोपाल. कोरोना मरीजों को ठीक होने में पहले के मुकाबले दो गुना से ज्यादा समय लग रहा है। शहर के तमाम कोविड अस्पतालों में आइसीयू पूरी तरह फुल हो चुके हैं। शनिवार शाम 7 बजे तक पीपुल्स मेडिकल कॉलेज छोड़ किसी अस्पताल में आइसीयू ब्रेड नहीं थे।
आइसीयू, वेंटिलेटर की कमी के बावजूद नेता, अफसर आइसोलेशन बेड बढ़ाने पर जोर दे रहें। शहर के कुल आइसोलेशन बेड़ में से 40 फीसदी अभी खाली हैं। इन सेंटर्स पर ऑक्सीजन सुविधा न होने से मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं। राजधानी में फिलहाल दो कोविड केयर सेंटर चल रहे हैं। आयुष विभाग के 100 बिस्तरों के कोबिड केयर सेंटर में से 74 बिस्तर खाली हैं।
कोविड अस्पतालों की स्थिति

संस्थासंख्याआइसोलेशन बेडखालीऑक्सीजन बेडखालीआइसीयू बेडखाली
सरकारी कोविड अस्पताल1242819416142174000
निजी कोविड अस्पताल921403451271660861

92 निजी अस्पतालों में, बिस्तरों की मारामारी
भोपाल में 92 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इन अस्पतालों में भी ऑक्सीजन युक्त 2121 बिस्तरों में सिर्फ 66 रिक्त हैं। आइसीयू एचडीयू के 1108 में से सिर्फ 61 खाली दिख रहे हैं। वहीं सरकारी अस्पतालों में कोई बेड रिक्त नहीं है।

सरकारी कोविड अस्पतालों की स्थिति

संस्थासंख्याआइसोलेशन बेड खालीऑक्सीजन बेडखालीआइसीयू बेडखाली
जीएमसी, हमीदिया60372400030000
आरकेडीएफ0000180004500
एम्स00003000020000
एलएन मेडिकल कॉलेज00004500010000
कस्तूरबा भेल300030001000
जेपी अस्पताल181486011600
मिलिट्री अस्पताल600120000200
बीएमएचआरसी100222000300
पीपुल्स मेडिकल कॉलेज0000240206000
रेलवे अस्पताल000046000400
आयुष कोविड केंयर सेंटर1007400000000
प्रशासन अकादमी सीसीसी1506600000000
(एनएचएम की बेड ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट के मुताबिक 24 अप्रेल शाम 7 बजे की स्थित के अनुसार)
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 12918 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 485703 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5041 पहुंची है।

Hindi News / Bhopal / जरूरत आईसीयू, वेंटिलेटर की, सरकार बढ़ा रही आइसोलेशन बेड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.