भोपाल

कोरोना से लड़ने के लिए इस विभाग में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश के तहत जन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 39 डाटा मैनेजरों की भर्ती की जा रही है।

भोपालApr 26, 2020 / 08:09 am

Faiz

कोरोना से लड़ने के लिए इस विभाग में शुरु हुई भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

भोपाल/ मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है। वहीं, प्रशासन भी इसपर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा हुआ हैं। इसी के मद्देनजर नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश के तहत जन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 39 डाटा मैनेजरों की भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर संबंधित पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- जहां बजती थी शहनाई अब वहां बनाए जा रहे हैं क्वारंटाइन सेंटर, बड़ी लड़ाई की तैयारी में सरकार

 

योग्य उम्मीदवार करें आवेदन

विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया कंट्रैक्चुअल बेसेज पर की जाएगी। डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर-IDSP (COVID-19) पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्यता के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती एक एक साल के कांट्रेक्ट के आधार पर होगी। इस दौरान उन्हें 25000 रुपए प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन 2 : किसी की निराशा दूर कर सकता है आपका एक फोन, बस इन बातों का रखें ध्यान

 

इन बातों का रखें खास ध्यान

-ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 27-04-2020 को रात 11:59 तक होगी।

-आयु की गणना – 22-04-2020 को होगी।

-पदों की संख्या – 39

-आयुसीमा – 21 साल से लेकर 45 साल तक के व्यक्ति कर सकते हैं आवेदन

-शैक्षिक योग्यता – कम्प्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट और 3 साल का अनुभव या बीई इन आईटी/इलेक्ट्रॉनिक। उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो हेल्थ या सोशल सेक्टर में काम कर चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / कोरोना से लड़ने के लिए इस विभाग में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.