मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार की सुबह 3 बजे 37 IAS ऑफिसर्स के ट्रांसफर की एक लिस्ट जारी की थी जिसमें नरोत्तम मिश्रा के दामाद IAS श्रीमन शुक्ला का भी नाम था। 2007 बैच के आइएएस अधिकारी श्रीमन शुक्ला (shriman shukla ias current posting) को प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड, सह आयुक्त, मंडी मध्यप्रदेश शासन से सचिव, मध्यप्रदेश शासन, योजना,आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग भोपाल बनाया गया था। लेकिन इस लिस्ट के जारी होने के 15 घंटे बाद ही एक और 9 IAS ऑफिसर्स के ट्रांसफर की सूची जारी की गई है जिसमें श्रीमन शुक्ला के ट्रांसफर को निरस्त करते हुए उन्हें उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य-सचिव राज्य योजना आयोग भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें
Lok sabha election 2024 – आचार संहिता से पहले बड़ा उलटफेर, रात 3 बजे हुए 37 IAS अफसरों के तबादले
47 IPS के भी थोकबंद ट्रांसफर
– गोविंद प्रताप सिंह, विशेष पुलिस महानिरीक्षक अअवि, पुलिस मुख्यालय भोपाल से महानिदेशक, जेल मप्र, भोपाल (सेवाएं जेल विभाग को सौंपते हुए)
– पवन कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अअवि, पुलिस मुख्याल, भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता, पुलिस मुख्यालयभोपाल का अतिरिक्त प्रभार
– नवनीत भसीन, उप पुलिस महानिरीक्षक,एसएएफ भोपाल से उप पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज, उज्जैन
– अमित सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था, नगरीय पुलिस जिला इंदौर।
पूरी लिस्ट देखने के लिए ये खबर क्लिक करें- IPS TRANSFER : आचार संहिता से 24 घंटे पहले एमपी में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के एसपी बदले