Nag Panchami 2021 : इस नाग पंचमी पर किस समय बन रहा है कौन सा शुभ योग और जानें पूजा का शुभ समय
इस बार 13 अगस्त यानि शुक्रवार को नागपंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। माना जाता है कि इस दिन नागपूजा करने से नागदोष से मुक्ति मिलती है और आयुष्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है। सनातन धर्म में नाग यानि सांपों की प्रारंभ से ही पूजा की जाती रही है।नागपंचमी के दिन जहां नाग पूजा का विशेष महत्व होता है वहीं इस दिन कुछ कार्य प्रतिबंधित भी किए गए हैं। इस दिन नुकीली या धारदार वस्तुओं के इस्तेमाल की मनाही की गई है। नागपंचमी पर किचन में तवा या कढ़ाही चढ़ाना भी प्रतिबंधित है। इसके साथ ही नाग पंचमी के दिन खेत में हल चलाना या जमीन की खुदाई करना भी प्रतिबंधित किया गया है।
Nagpanchami Nagchandreshwar darshan Live दोपहर में होगी विशेष पूजा, दर्शन के लिए दी यह सुविधा
घर में पूजा पाठ के साथ ही आमतौर पर नागपंचमी के दिन नागों को दूध पिलाया जाता है, लेकिन यह गलत है।धर्मग्रंथों के अनुसार तो नागपंचमी के दिन जीवित सांप की पूजा करने की बजाए नाग प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए. नागदेव की तस्वीर की भी पूजा कर सकते हैं या मिट्टी अथवा धातु की प्रतिमा की भी पूजा कर सकते हैं।विद्वानों और विशेषज्ञों का कहना है कि नाग कभी दूध नहीं पीता। पंडितों, धर्मगुरुओं आदि का भी यही कहना है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन असल में नागों पर दूध का छिड़काव करने का विधान है, ताकि उन्हें शीतलता मिल सके.
Mahakaleshwar Mandir Ujjain महाकाल मंदिर में हंगामा, भस्म आरती में विलंब
इस संबंध में सर्प विशेषज्ञ मोहम्मद सलीम का कहना है कि सांप कभी दूध नहीं पीता है। यह गलत धारणा है और इसके कारण सांपों की कई प्रजातियां खत्म हो रही है। संपरे अपने स्वार्थ के लिए सांपों के दांत तोड़ देते हैं और जहर की पोटली निकाल लेते हैं। फिर कई दिनों तक उन्हें भूखा रखने के बाद दूध देते हैं। भूखा सांप दूध को पानी समझकर पी लेता है।
दूध पीने से उसके मुंह में मवाद बनता है और कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो जाती है। इसलिए सांप को दूध न पिलाएं। हालांकि अब प्रतिबंध के कारण संपेरे प्राय: नहीं आते पर नागपंचमी पर नाग देव की पूजा करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें. नाग देव पर दूध छिड़क दें, संपेरे को दान—दक्षिणा भी दें पर नाग को दूध कदापि न पिलाएं।
Mahakaleshwar Mandir Ujjain महाकाल मंदिर में मिला एक और अनूठा शिवलिंग
इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग या नाग देव को पीतल के पात्र या लोटे से दूध चढ़ाएं. जल चढ़ाने के लिए तांबे के पात्र या लोटे का इस्तेमाल कर सकते हैं।