भोपाल

Nag Panchami 2022: खाली जमीन पर रखे पत्थर में उभरी नागदेवता की मूर्ति, इसके बाद नवाब के शासनकाल में बनाया गया यह मंदिर

Nag Panchami 2022: भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में मौजूद है प्राचीन नाग मंदिर जहां दूर-दूर से लोग आते हैं दर्शन और पूजा करने। इसका निर्माण नवाब के शासनकाल में हुआ था, मालवीय समाज के बुजुर्ग ने सबसे पहले देखी थी नागदेवता की मूर्ति

भोपालAug 02, 2022 / 07:54 pm

सुनील मिश्रा

भोपाल में प्राचीन नागदेवता का मंदिर

राजधानी भोपाल में कई ऐसे प्राचीन मंदिर हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। ऐसा ही हमीदिया अस्पताल परिसर में बना नाग मंदिर है जो भोपाल के प्राचीन नाग मंदिर में शामिल है। इसका इतिहास नवाबी दौर के समय किया गया। यहां खाली जमीन पर पत्थर पर उकेरी हुई नाग देवता की मूर्ति मिली थी। इसे मालवीय समाज के एक बुजुर्ग भालेराव मालवीय ने पहली बार देखा। इसके बाद उन्होंने अपने परिवारजनों और आसपास के लोगों से बातचीत कर पत्थर की मूर्ति को छोटे चबूतरे पर स्थापना कर दी। तब से हर नाग पंचमी और पूरे सावन माह में उनके परिवार के साथ-साथ आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में यहां पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं।
मंदिर समिति के मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि भालेराव की मृत्यु के बाद बाबूलाल मालवीय ने इस मंदिर का निर्माण कराया एवं भगवान भोलेनाथ की स्थापना भी की। उनकी मृत्यु के बाद 68 वर्षीय विनोद मालवीय ने पूजा-पाठ की जिम्मेदारी संभाली, अब उनके पुत्र रूपचंद मालवीय इस परंपरा को निभा रहे हैं । नागपंचमी पर बड़ी संख्या में यहां दर्शन करने श्रद्धालु आते हैं। यहां नागपंचमी पर विशेष पूजा, हवन और भंडारे का आयोजन किया जाता है।
बागसेवनिया का नाग मंदिर
बागसेवनिया और एम्स मार्ग पर सड़क किनारे बना नाग देवता का मंदिर भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है। इस मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सावन माह में यहां विशेष आयोजन किए जाते हैं। इसके साथ ही नागपंचमी पर भी यहां पूजा अर्चना, हवन, महाआरती आदि आयोजन होते हैं।

Hindi News / Bhopal / Nag Panchami 2022: खाली जमीन पर रखे पत्थर में उभरी नागदेवता की मूर्ति, इसके बाद नवाब के शासनकाल में बनाया गया यह मंदिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.