भोपाल

कोरोना काल के बीच सामने आई भाईचारे की तस्वीर, मुस्लिम समुदाय ने किया हिन्दू महिला का अंतिम संस्कार

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरी तरह हिन्दू रीति रिवाज के साथ महिला का क्रिया करम किया। यहां तक की अंतिम यात्रा के दौरान ‘राम नाम सत्य है’ कहने का भी पालन किया गया।

भोपालApr 16, 2020 / 09:06 am

Faiz

कोरोना काल के बीच सामने आई भाईचारे की तस्वीर, मुस्लिम समुदाय ने किया हिन्दू महिला का अंतिम संस्कार

भोपाल/ मध्य प्रदेश समेत देशभर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस संकट की घड़ी के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आपसी भाईचारे की एक मिसाली तस्वीर सामने आई है। दरअसल, कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देशभर में एक बार फिर 19 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन के कारण कोई भी व्यक्ति अपने घरों से नहीं निकल पा रहा है। इसी स्थित में भोपाल के टीलाजमालपुरा इलाके में एक हिन्दू महिला की मौत हो गई। लॉकडाउन के चलते मृतक महिला का कोई भी रिश्तेदार शोक में शामिल नहीं हो सका। ऐसे में इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरी तरह हिन्दू रीति रिवाज के साथ महिला का क्रिया करम किया। यहां तक की अंतिम यात्रा के दौरान ‘राम नाम सत्य है’ कहने का भी पालन किया गया।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarriors : लैपटॉप खरीदने के लिए 4 साल से जोड़ रहा था रुपये, ये कहकर CM Relief Fund में किये दान

इन लोगों ने मिलकर किया अंतिम संस्कार

महिला की अंतिम यात्रा में शामिल टीलाजमालपुरा निवासी शाहरुक ने बताया कि, मृतक महिला और उनके पति क्षमा रामदेव इलाके में ही रहते हैं। पिछले कई दिनों से महिला भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती थी। उसे टीबी की शिकायत थी। मंगलवार रात करीब 4 बजे महिला की मौत हो गई। इसके बाद सुबह से ही मृतका के पति द्वारा रिश्तेदारों को सूचित किया गया, लेकिन लॉकडाउन के चलते कोई भी रिश्तेदार शोक में शामिल नहीं हो सका। ऐसे में उनके साथ मौहल्ले में रहने वाले इरफान, पप्पू, नदीम, अकबर, रफीक, मोहसिन, मौनिस आद लोगों ने आगे आकर हिन्दू नियमों का पालन करते हुए महिला का अंतिम संस्कार किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- तस्वीरें झकझोर देंगी : एंबुलेंस नहीं मिली तो मरीज को स्कूटर पर लेकर पहुंचे, डॉक्टर बोले- ये तो रास्ते में ही दम तोड़ चुके थे

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1250416726245642240?ref_src=twsrc%5Etfw

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की तारीफ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘इंदौर के साउथ तोड़ा के बाद आज भोपाल के टीला जमालपुरा इलाक़े से भी सामने आयी साम्प्रदायिक सद्भाव की तस्वीर। एक हिन्दू महिला की अर्थी को मुस्लिम समाज के युवकों ने कांधा दिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- Fact Check : गरम पानी में नमक-सिरका मिलाकर गरारे करने से कोरोना ठीक होने का दावा, सामने आई सच्चाई

Hindi News / Bhopal / कोरोना काल के बीच सामने आई भाईचारे की तस्वीर, मुस्लिम समुदाय ने किया हिन्दू महिला का अंतिम संस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.