भोपाल

नगर निगम का बड़ा फैसला, अब नहीं खाने को मिलेगा ‘तंदूरी खाना’ और ‘व्यंजन’

mp news: नगर निगम ने साफ किया है कि तंदूर जलाने के मामले में अब होटल, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट संचालकों का किचन से जुड़ा जरूरी सामान 15 दिन तक जब्त रहेगा।

भोपालJan 03, 2025 / 11:11 am

Astha Awasthi

Municipal Corporation

mp news: एमपी के भोपाल शहर में लोगों को फिलहाल तंदूरी खाना और व्यंजन अगले एक महीने तक नसीब नहीं हो सकेगा। नगर निगम ने तंदूर का जाएका और खराब कर दिया है। नगर निगम ने साफ किया है कि तंदूर जलाने के मामले में अब होटल, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट संचालकों का किचन से जुड़ा जरूरी सामान 15 दिन तक जब्त रहेगा। इसके बाद जुर्माना जमा करने की प्रक्रिया और शपथ पत्र देने के बाद ही यह सामान रिलीज किया जाएगा।

तंदूर जलाने के मामले में कार्रवाई

पिछले दो महीने में एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने के नाम पर नगर निगम ने शहर में 134 होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट संचालकों पर तंदूर जलाने के मामले में कार्रवाई की है। दुकानदारों का सामान जप्त कर नगर निगम स्टोर में रखा जा रहा है इसके पीछे यह तर्क दिया गया है कि तंदूर जलाने वाले होटल, रिसोर्ट संचालक हतोत्साहित हो सके और शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधार सके।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


नागरिक संगठनों ने विरोध जताया

पिछले 15 दिन के दौरान नगर निगम का दावा है कि शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स औसत आंकड़ों पर टिका हुआ है। इधर प्रदूषण रोकने के लिए किए जा रहे इस प्रकार के प्रयोग का नागरिक संगठनों ने विरोध जताया है। संगठनों ने साफ किया है कि रोजी-रोटी कमाने के लिए चलने वाले छोटे होटल, रेस्टोरेंट पर कार्रवाई कर नगर निगम एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने का दावा कर रहा है जबकि शहर के बड़े प्रतिष्ठान और होटल रिसोर्ट की तरफ देखा भी नहीं जा रहा है। यहां प्रतिदिन तंदूर और अलाव जलाए जा रहे हैं और मुनाफाखोरी हो रही है।

Hindi News / Bhopal / नगर निगम का बड़ा फैसला, अब नहीं खाने को मिलेगा ‘तंदूरी खाना’ और ‘व्यंजन’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.