scriptनगर निगम को चूना लगा रहे उसी के कर्मचारी, वाहन से डीजल चोरी करते हुए Video Viral | Municipal Corporation vehicle employees diesel stealing video from vehicles goes viral | Patrika News
भोपाल

नगर निगम को चूना लगा रहे उसी के कर्मचारी, वाहन से डीजल चोरी करते हुए Video Viral

Diesel Stealing Video : सरकारी वाहन से डीजल की चोरी करता दिखा उसी वाहन का ड्राइवर। भोपाल के जोन-7 का बताया जा रहा मामला। घटना का वीडियो हुआ तेजी से वायरल।

भोपालAug 10, 2024 / 04:10 pm

Faiz

Diesel Stealing Video
Diesel Stealing Video : आमतोर पर लोगों के बीच ऐसा कहा जाता है कि किसी भी विभाग के राजस्व को सबसे ज्यादा उसके अधिकारी – कर्मचारी ही पलीता लगाते हैं। हालांकि, इसकी ताजा बानगी देखने को मिली है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में। यहां नगर निगम के कर्मचारी ही उसके राजस्व का पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। दरअसल, भोपाल नगर निगम में डीजल चोरी का खेल चरण पर है। चोरी का एक वीडियो सामने आया है।
सामने आया वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि नगर निगम के कचरा वाहन से उसी वाहन का चालक टैंक में पाइप लगाकर डीजल की चोरी कर रहा है।

चोरी का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि चोरी की ये वारदात बोपाल नगर निगम के जोन नंबर- 7 की है। यहां गाड़ी नंबर MP 04 GB 0457 से डीजल चोरी किया जा रहा है। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल तो होने लगा है, लेकिन अब तक विभाग के जिम्मेदारों की ओर से चोरी करने वाले वाहन चालक के खिलाफ कोई एक्शन लिया है। देखना दिलचस्प होगा कि वारदात को अंजाम देने के बाद विबाग द्वारा कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्र क्या कार्रवाई की जाती है।
यह भी पढ़ें- सीएम मोहन ने जब दोनों हाथों से घुमाई लाठी, देखने वाले भी रह गए दंग, Video

ये कोई पहली बार नहीं, जब..

नगर निगम के वाहनों से कर्मचारियों द्वारा डीजल चोरी किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले बीते छह माह में डीजल चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसके वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई भी की गई है। लेकिन इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं से निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

Hindi News / Bhopal / नगर निगम को चूना लगा रहे उसी के कर्मचारी, वाहन से डीजल चोरी करते हुए Video Viral

ट्रेंडिंग वीडियो