पुलिस ने बताया कि मुंबई से दोस्तों के साथ उज्जैन दर्शन के लिए आए एक युवक की काल भैरव मंदिर के बाहर तबीयत अचानक बिगड़ गई। दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें: 19 से बदलेगा मौसम, अगले सप्ताह दो दिनों तक होगी जोरदार बरसात
भैरवगढ़ पुलिस के अनुसार कोलकाता के 28 साल के मधुसुदन कोठारी पिछले 6-7 वर्षों में मुंबई में रह रहे थे। उनके भाई देवांशु राठी और दोस्त आदित्य खेमकर ने बताया कि वे दोनों महाकाल दर्शन के लिए दो दिन पहले उज्जैन आ गए थे। मधुसुदन शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचा और हम सभी ने महाकालेश्वर के दर्शन किए।
महाकाल के दर्शन के बाद वे कालभैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसी बीच कार में ही मधुसुदन की तबीयत बिगड़ गई। उसे हिचकियां आने लगी और वह अचेत हो गया। हम लोग समझे कि वह मजाक कर रहा है। बाद में जब हालत खराब हुई तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पता चला कि उसकी मौत हो गई है। डॉक्टर का कहना है कि हार्ट अटैक की संभावना है। महाकाल के भक्त मधुसूदन के परिवार वालों को सूचना देकर पुलिस ने शव का पीएम करवाया। पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है।