क्या है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत कर चुके हैं। सीएम के शब्दों में इस योजना की परिभाषा यह है कि इस योजना से स्किल्ड मैन पावर, रोजगार के अवसर और युवाओं के मन में एक नया विश्वास पैदा होगा। इसके तहत युवाओं को हर महीने में 8 से 10 हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। मंगलवार से सीएम द्वारा शुभारंभ करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कि इस योजना के लाभ के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं। आपको बता दें कि पहले चरण में प्रदेश के लाखों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
1. योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण, स्टाइपेंड के साथ कमाई के द्वार खुलेंगे।
2. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा लाभान्वित होंगे।
3. इस योजना में 12वीं या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।
4. योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 8वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000 और स्नातक और उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह दिया जाएगा।
5. इस योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट और मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र, उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें : वजन कम करने को लेकर हैं परेशान, तो जान लें पानी पूरी खाने का ये तरीका, जल्द ही दिखेंगी स्लिम
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Online Apply करने के लिए ये दस्तावेज होने जरूरी है-
1. समग्र आईडी (Ekyc पूर्ण हो)
2. समग्र आईडी
3. आधार कार्ड
4. बैंक खाता पासबुक
5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
6. इंटरमीडिएट मार्कशीट
7. हाई स्कूल मार्कशीट
8. यदि ITI पास है तो आईटीआई उत्तीर्ण मार्कशीट।(ऑप्शनल)
9. स्नातक की मार्कशीट यदि वह उत्तीर्ण कर चुका हो।(ऑप्शनल)
10. यदि डिप्लोमा पास है तो Diploma उत्तीर्ण मार्कशीट।(ऑप्शनल)
2. 8वी, 12वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।
3. आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
4. आवेदनकर्ता वर्तमान समय में कोई सरकारी नौकरी में कार्यरत न हो।
5. युवाओं का बैंक खाता डीबीटी माध्यम से लिंक होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें : अब कपड़ों को प्रेस करने नहीं पड़ेगी बिजली की जरूरत, ट्राय करें ये गजब के प्रेसिंग hacks
2. अपना सही समग्र आईडी दर्ज करे एवं captcha को वेरीफाई करें।
3. समग्र आईडी वाले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त मिलेगा। यदि आपकी इस नंबर से व्हाट्सएप संचालित है तो, आप व्हाट्सएप पर भी ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।
4. इसके बाद सत्यापित करें और विवरण प्राप्त करने वाले विकल्प पर क्लिक करें।
5. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्रदर्शित होगी, यदि आप की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच है तो आप पंजीयन के लिए पात्र होंगे।
6. अब नीचे बॉक्स में अपना वर्तमान व्हाट्सएप नंबर दर्ज करें।
7. अब अपना जीमेल आईडी दर्ज करें और ईमेल आईडी पर भेजी गई ओटीपी के माध्यम से जीमेल को वेरीफाई करें।
8. अगले चरण में घोषणापत्र को ध्यान से पढ़ कर सभी बॉक्स को ठीक कर कर आवेदन सबमिट करें।
9. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लॉग इन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
10. इसके बाद आपका मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा, प्राप्त लॉग इन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आप अपनी योग्यता के अनुसार अपने कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : बचपन से मीठे की बेहद शौकीन हैं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पहली कमाई पर जी भर खाई और खिलाई ये मिठाई