इस नीति के तहत ज्वार और बाजरा की खऱीदी 22 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक और धान की खऱीदी 2 दिसम्बर से 20 जनवरी 2025 तक की जाएगी। उपार्जन की प्रक्रिया सप्ताह के प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक आयोजित होगी, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में सहूलियत होगी और उन्हें समय पर उचित मूल्य मिल सकेगा।
खाद्य और नागरिक मंत्री ने दी जानकारी
खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की उपार्जन नीति घोषित कर दी गई है। अब किसान अपनी उपज को बेचने के लिए दिन और उपार्जन केंद्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, खाद्य मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि उपार्जन कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आई, तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।नया एमएसपी (प्रति क्विंटल)
बाजरा – 2625 रुपयेधान -2300 रुपये
धान ग्रेड-ए -2320 रुपये
ज्वार मालदण्डी – 3421 रुपये
ज्वार हाईब्रिड – 3371रुपये