भोपाल। बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों के चलन को फॉलो करते हुए एक और फिल्म जल्द ही सिनेमा घर में आने की उम्मीद है। यह फिल्म है क्रिकेट स्टार धोनी पर बनी ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’। इस फिल्म का टीज़र पोस्टर रिलीज़ हो गया है। यह पोस्टर लोगों को काफी पसंद आया। इस फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत धोनी के किरदार में नज़र आएंगे। यह फिल्म महेंद्र धोनी के जीवन पर आधारित है। अगर पोस्टर के आधार पर अंदाज़ा लगाया जाए तो इस फिल्म में धोनी के क्रिकेटर बनने से पहले टिकट कलेक्टर के दौर पर ज्यादा फोकस किया गया है। दर्शक इस फिल्म में धोनी के टिकट कलेक्टर से क्रिकेटर बनने तक के सफर को बारिकी से देख सकेंगे। ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ 2 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी। इससे पहले सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘काई पो चे’ जैसी फिल्मों में नज़र आए थे। सुशांत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भोपाल आ चुके हैं।