27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र नाट्य विद्यालय में इस साल से ‘स्पेशल-26’ लेंगे थिएटर ट्रेनिंग.. देखें पूरी खबर

एनएसडी की तर्ज पर अब एमपीएसडी में सत्र 2018-19 से होगा एक सीट का इजाफा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Vikas Verma

May 20, 2018

mpsd

मप्र नाट्य विद्यालय में इस साल से ‘स्पेशल-26’ लेंगे थिएटर ट्रेनिंग.. देखें पूरी खबर

भोपाल। मप्र नाट्य विद्यालय (एमपीएसडी) में वन ईयर थिएटर ट्रेनिंग कोर्स के लिए हर साल करीब एक हजार स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं लेकिन इनमें से महज बेस्ट 25 स्टूडेंट्स को ही सलेक्ट किया जाता था। इस बार संस्कृति विभाग ने निर्णय लिया है इसमें एक सीट का इजाफा किया जाएगा।

यानि इस साल से एमपीएसडी में 25 की जगह 26 स्टूडेंट्स को मौका मिल सकेगा। हालांकि यह इजाफा ऊंट के मुंह में जीरा समान ही है। सत्र 2018-19 में यहां 12 रिजर्व और 14 जनरल कैटेगरी की सीट्स होंगी। गौरतलब है कि पिछले साल से एनएसडी में भी एक सीट बढ़ाई गई है। एमपीएसडी के डायरेक्टर संजय उपाध्याय ने बताया कि हर साल एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स सलेक्शन वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है जिसमें फाइनल राउंड में करीब 100 से 150 स्टूडेंट्स पहुंचते हैं।

कई बार स्थिति ऐसी होती है कि 50 स्टूडेंट्स को मौका देना चाहते हैं लेकिन संसाधनों की सीमित संख्या के कारण सीट्स बढ़ाना संभव नहीं है। पिछले साल हमने तय किया था कि सत्र 2018-19 से एक सीट की बढ़ोत्तरी की जाए। कमेटी के निर्णय के बाद यह फैसला लिया गया है। एमपीएसडी की स्थापना जून 2011 में हुई थी, वर्तमान में इसका सातवां बैच चल रहा है।

2 साल का रंगकर्म अनुभव होना जरूरी

एमपीएसडी में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही तीन नाटकों में अभिनय और रंगकर्म के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। भोपाल में प्रिलिमरी स्टूडेंट्स सलेक्शन वर्कशॉप 3 से 5 जून तक वैशाली नगर स्थित राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित होगी जिसके लिए 28 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। इंदौर ग्वालियर, जबलपुर और सतना में प्रिलिमरी स्टूडेंट्स सलेक्शन वर्कशॉप पूरी हो चुकी है।

एनएसडी के बाद सेकंड च्वाइस है एमपीएसडी

एक्सपट्र्स की मानें तो ड्रामेटिक आट्र्स के लिए स्टूडेंट्स की पहली च्वाइस नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) होती है। इसके थ्री ईयर डिप्लोमा इन ड्रामेटिक आट्र्स प्रोग्राम के लिए देश भर से स्टूडेंट्स आवदेन करते हैं इनमें से 26 स्टूडेंट्स को ही सलेक्ट किया जाता है। एनएसडी के बाद स्टूडेंट्स की सेकंड च्वाइस एमपीएसडी ही है। कई बार स्टूडेंट्स वन ईयर प्रोग्राम के चलते एमपीएसडी को ही चुनते हैं। यहां मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, नॉर्थ ईस्ट राज्यों के भी स्टूडेंट्स आते हैं।