पीएससी को भेजा है प्रस्ताव
अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने स्वास्थ्य विभाग ने 1500 डॉक्टरों की भर्ती करने का प्रस्ताव पीएससी को भेजा है। अब इस बारे में आज मंगलवार को आयोजित की जा रही कैबिनेट की बैठक में विचार किया जाएगा। अन्य प्रमुख बिंदुओं में प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज और उनसे संबंधित अस्पतालों में चिकित्सा और प्रबंधन की अलग-अलग शाखाएं बनाई जाएंगी। इनमें चिकित्सा शाखा में सिर्फ डॉक्टर होंगे जिनका काम मरीजों का इलाज करना होगा। यदि ऐसा हुआ तो मध्यप्रदेश जल्द ही बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं में भी जाना जाएगा।