भोपाल

एमपीपीएससी : 2019 का रिजल्ट घोषित सतना की सुप्रिया रहीं टॉपर, टॉप 10 में 7 लड़कियां

चार साल के इंतजार के बाद आखिरकार राज्यसेवा परीक्षा- 2019(एमपीपीएससी) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। चयन सूची मंगलवार देर रात को सेलेक्शल लिस्ट भी जारी की गई। अचानक आए रिजल्ट से जहां अभ्यर्थी खुश दिखे वहीं परिणामों ने अभ्यर्थियों को हैरान भी कर दिया…

भोपालDec 27, 2023 / 01:54 pm

Sanjana Kumar

चार साल के इंतजार के बाद आखिरकार राज्यसेवा परीक्षा- 2019(एमपीपीएससी) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। चयन सूची मंगलवार देर रात को सेलेक्शल लिस्ट भी जारी की गई। अचानक आए रिजल्ट से जहां अभ्यर्थी खुश दिखे वहीं परिणामों ने अभ्यर्थियों को हैरान भी कर दिया। दरअसल टॉप 3 में महिलाओं ने जगह बनाई है। वहीं टॉप 10 में भी महिलाओं ने ही बाजी मारी है। 7 लड़कियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। सतना की प्रिया पाठक बनीं टॉपर एमपीपीएससी टॉपर लिस्ट में सतना की प्रिया पाठक ने टापर रहीं, तो दूसरे स्थान पर शिवांगी बघेल और पूजा सोनी तीसरे स्थान पर रही।

टॉप 10 में 7 लड़कियां

टॉपर लिस्ट में टॉप 10 की लिस्ट में 7 लड़कियों ने जगह बनाई है। इनमें प्रिया पाठक राज्यसेवा-2019 की टॉपर बनी है। इनके बाद सूची में शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीतकौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष महादेवसिंह ठाकुर के नाम है। इस तरह टॉप टेन में सात लड़कियां हैं।

इन पदों पर हुआ चयन

घोषित नतीजों में 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत वाणिज्यिककर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक जैसे पदों के लिए चयन सूची घोषित की है। इन पदों के लिए 87 फीसदी के अनुपात में ही चयन सूची जारी की गई है।

इनका परिणाम अभी होल्ड पर

– 13 फीसदी अभ्यर्थियों के नाम होल्ड पर रख दिए गए हैं। 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही शेष 13 फीसदी पदों के लिए परिणाम आएंगे।

https://twitter.com/hashtag/JansamparkMP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
571 पदों के लिए राज्यसेवा-2019

571 पदों के लिए राज्यसेवा-2019 घोषित हुई थी। इन पदों के मुकाबले सिर्फ 87 प्रतिशत पदों के लिए परिणाम और चयन सूची घोषित की गई है। इस तरह पीएससी ने सिर्फ 472 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।

इसलिए अनूठी बन चली परीक्षा

एमपीपीएससी 2019 की ये परीक्षा अपने आप में अनूठी हो चली है। क्योंकि सिर्फ अधूरा परिणाम ही नहीं बल्कि एक अनोखा संयोग और विवाद भी इस परीक्षा के साथ जुड़ गया है। यह अकेली चयन प्रक्रिया है, जिसमें दो अलग-अलग मुख्य परीक्षाएं ली गईं और उस आधार पर एक परिणाम जारी किया गया।

टॉपर में 10 के नाम

1. प्रिया पाठक राज्यसेवा-2019 की टापर बनी है।

2. शिवांगी बघेल

3. पूजा सोनी

4. राहुल कुमार पटेल

5. निधि मिश्रा

6. हरनीतकौर कलसी
7. सौरभ मिश्रा

8. सलोनी अग्रवाल

9. रीतिका पाटीदार

10. आशुतोष महादेवसिंह ठाकुर

Hindi News / Bhopal / एमपीपीएससी : 2019 का रिजल्ट घोषित सतना की सुप्रिया रहीं टॉपर, टॉप 10 में 7 लड़कियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.