scriptMPPSC SET 2024: जारी हुई परीक्षा की तारीख, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड | MPPSC SET 2024: Exam date released, download admit card like this | Patrika News
भोपाल

MPPSC SET 2024: जारी हुई परीक्षा की तारीख, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

MPPSC SET 2024: मध्यप्रदेश में होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (MPPSC SET) की तारीख और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख साझा कर दी गई हैं। जानें पूरी खबर….

भोपालNov 14, 2024 / 01:42 pm

Astha Awasthi

MPPSC SET 2024

MPPSC SET 2024

MPPSC SET 2024: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए राहत की खबर है। जो भी युवा इस साल मध्यप्रदेश राज्य परीक्षा पात्रता (MPPSC SET) परीक्षा देने के लिए आवेदन कर चुके हैं, उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएससी सेट परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है।
यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और इस साल भी यह परीक्षा निर्धारित तिथि पर आयोजित की जाएगी। बता दें कि विभिन्न पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में 15 दिसंबर को किया जाएगा, जिससे युवाओं को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


कब होगी परीक्षा

राज्य पात्रता परीक्षा (MPPSC SET) का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा में तीन प्रमुख सेक्शन होंगे- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। MPPSC परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है, जिससे उम्मीदवारों को सही उत्तर देने के अलावा गलत उत्तर देने पर अंक गंवाने का डर नहीं रहेगा। परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों और प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में कुल 20 विषय शामिल होंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं। इस परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा, 6 दिसंबर को इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा, और बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / MPPSC SET 2024: जारी हुई परीक्षा की तारीख, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो